भारतीय टीम में चल रहे विवाद को लेकर हरभजन सिंह ने अनिल कुंबले का किया बचाव

भारतीय टीम के अंदर पिछले दिनों से चल रहे कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद को लेकर भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अनिल कुंबले का बचाव करते हुए, उनकी तारीफ में कहा है कि उन्होंने हमेशा से भारतीय टीम के लिए अच्छा सोचा है। वह एक बेहतरीन ख़िलाड़ी के साथ शानदार इंसान भी हैं। हरभजन सिंह ने आजतक के प्रोग्राम सलाम क्रिकेट 2017 में कोच कुंबले के सपोर्ट में कहा कि केवल वर्तमान समय के ख़िलाड़ी ही अनिल भाई से उनके क्या रिश्ते चल रहे हैं, बता सकते हैं। मैंने उनके साथ 15 साल तक क्रिकेट खेला है। हमारे बीच कभी भी, किसी भी बात को लेकर झगड़े नहीं हुए है। वह एक महान गेंदबाज रहे हैं और हमेशा से किसी भी ख़िलाड़ी की मदद के लिए उपलब्ध रहते हैं। वह बेहतरीन ख़िलाड़ी थे, उन्होंने मेरी गेंदबाजी में हमेशा मदद की है और मेरे क्रिकेट जीवन में अहम किरदार निभाया है। मैं जो भी आज हूँ, अनिल भाई की वजह से हूँ। मैं उनको इस बात के लिए धन्यवाद करना चाहूँगा। पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान कोहली और कोच कुंबले के बीच टीम को लेकर अनबन चल रही है। दोनों की सोच बिलकुल अलग जा रही है। दोनों के अलग-अलग विचारों से टीम के साथ सही से सम्बन्ध नहीं निभ पा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज के तीसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेयिंग इलेवन में रखने की मांग को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जो अभी तक नहीं सुलझ पाई है। अनिल कुंबले के कोच बनते ही भारत ने टेस्ट में नम्बर एक का ताज अपने सिर पर पहना है। भारत ने लगातार टेस्ट सीरीज अपने नाम की हैं। टर्बनेटर हरभजन का कहना है कि अनिल कुंबले के विश्वास के कारण ही भारतीय टीम इस मुकाम तक पहुँच पाई हैं, उन्होंने टीम के लिए कड़ी मेहनत की है और आने वाले भविष्य को लेकर भी उनकी रणनीति साफ़ नजर आती है। वह भारत को बुलंदियों तक ले जाना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से अनिल कुंबले का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हो जायेगा। उसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा बनाई गई सलाहकार समिति, जिसमे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्षमण शामिल हैं। इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों से बातचीत करके भारतीय टीम के लिए नए कोच का प्रस्ताव रखा जाएगा। भारतीय टीम में बढ़ते जा रहे इस विवाद को लेकर भी बीसीसीआई ने प्रबंधक समिति से बातचीत करने का मन बनाया है और इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने को लिए विचार करने का सोचा है। भारतीय टीम फ़िलहाल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड में है। भारत का चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पकिस्तान के खिलाफ 4 जून को होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now