Harbhajan Singh Dispute Social Media: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोर रहे हैं। पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह का सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर एक यूजर से पंगा हो गया है जो अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहां भज्जी और इस फैन के बीच एक के बाद एक लगातार वाद-विवाद जारी है।
जहां हरभजन सिंह एक सोशल मीडिया यूजर के साथ चल रही तकरार का मामला अब बढ़ने लगा है और इस एक्स यूजर ने भज्जी पर इस्लाम में कन्वर्ट होने की कोशिश करने का आरोप लगा दिया तो भज्जी ने भी इस फैन को जबरदस्त खरी-खोटी सुना दी। जहां भज्जी ने इस फैन को अपने दिमाग का इलाज करने की जरूरत बतायी है।
हरभजन सिंह ने यूजर को दिमाग का इलाज कराने की दी सलाह
जी हां... एक्स पर @randomsena नाम के एक यूजर ने हरभजन सिंह के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का एक इंटरव्यू पोस्ट किया है। जिसमें इंजमाम हरभजन सिंह का जिक्र कर रहे हैं। इस यूजर ने इसके साथ ही लिखा, "इस्लाम में कन्वर्ट होने वाला था तू (हरभजन सिंह), इस्लामिक स्पीच सुनने से पहले अपने गुरुओं की याद नहीं आई।"
इसके बाद भज्जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और भज्जी ने इसका रिप्लाई करते हुए लिखा, "अरे इसको भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमागी इलाज करवाने। इस को भी तुम्हारी तरह सख्त इलाज की जरूरत है।"
आपको बता दें कि ये मामला सोमवार से चल रहा है जहां इस एक्स यूजर ने हरभजन सिंह को टैग करते हुए हिंदी कमेंट्री को लेकर कमेंट किया था। जहां इस यूजर ने लिखा था, "स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत धरती पर सबसे cringe-worthy चीजों में से एक मानी जा सकती है।" इसका जवाब देते हुए भज्जी ने लिखा, "वाह अंग्रेज की औलाद, शर्म आनी चाहिए। अपनी भाषा बोलने और सुनकर फक्र महसूस होना चाहिए।"
इसके बाद इस यूजर ने हरभजन सिंह को टारगेट करते हुए फिर से रिप्लाई किया और लिखा, "हिंदी में क्यू नहीं लिखा? वैसे गर्व होता है फ़क्र नहीं।" इस पर भज्जी ने फिर से जवाब देते हुए लिखा, "तुम पागल तो नहीं लगते पर तेरा दिमाग हिला हुआ लगता है। यह ठीक लिखा भाई ?"
अब ये यूजर भी मानने को बिल्कुल तैयार नहीं था और भज्जी को फिर से जवाब दिया और लिखा, "ये हुए शुद्ध हिंदी, अब आप दूसरे को बोल सकते हैं।" अब भज्जी ने भी तुरंत रिप्लाई किया और लिखा, "ये हुई (हुए) नहीं । आपका इलाज और आप जल्दी ठीक हो जाए ऐसी कामना करता हूँ।"