भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह की दोस्ती काफी पुरानी है। पहले दोनों पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेले और फिर भारतीय टीम में भी दोनों साथ-साथ खेले। यह बात भी सभी जानते हैं कि भज्जी और युवी दोनों का ही स्वभाव मजाकिया है और समय-समय पर दोनों एक दूसरे की टांग खीचने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ये दोनों साथ मिलकर दूसरों की तो टांग खिंचाई करते ही हैं, लेकिन अगर मौका मिल जाए तो एक दूसरे के मजे लेने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे ही एक घटना ट्विटर पर देखने को मिली जब भज्जी ने सोशल मीडिया पर युवराज की मजाकिया अंदाज़ में खिंचाई की। दरअसल हुआ यूं कि अपने इलाके में बिजली जाने से परेशान युवराज सिंह ने ट्वीट किया कि " बांद्रा में लाइट गए हुए एक घण्टे से ऊपर हो गया। क्या ये वापस आ जाएगी?" ट्वीट एकदम सामान्य ही था मगर मज़ाकिया स्वभाव के भज्जी ने इसमें भी युवी की टांग खिंचाई का मौका हाथ से जाने नहीं दिया।
युवराज ने इस ट्वीट के घण्टे भर के अंदर ही युवराज पर मज़ाकिया अंदाज़ में तंज कसते हुए ट्वीट किया " बादशाह बिल टाइम पर दिया करो ।"
भज्जी के इस मजाकिया लहजे में किये गए ट्वीट को लोगों ने हज़ारों की तादाद में साझा किया साथ ही मज़ाक भरे जवाब भी लिखे। एक यूज़र ने तो मज़ाक में यहां तक लिख दिया ' युवी पाजी को आजकल टीम में जगह बनाने के लिए रात में भी अभ्यास करने की जरूरत पड़ रही है , लेकिन बिजली है कि साथ नहीं दे रही।' गौरतलब है कि युवराज सिंह के लिए ये आईपीएल सीज़न बेहद खराब रहा है। वह 8 मैचों में 10.83 की औसत से केवल 65 रन ही बना पाए। जिससे कि भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद ना के बराबर रह गई है।