हरभजन सिंह ने भारतीय टीम में अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच बनाने का सुझाव दिया

Nitesh
India v England: Group B - 2011 ICC World Cup
India v England: Group B - 2011 ICC World Cup

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच बनाने का सुझाव दिया है। उनके मुताबिक भारत के पास ऐसा कोच होना चाहिए जिसे टी20 क्रिकेट की समझ हो और वो केवल एक ही फॉर्मेट पर फोकस कर सके।

Ad

राहुल द्रविड़ इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट में इंडियन टीम के हेड कोच हैं। हालांकि कप्तानी की बात करें तो 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ये रोल बंटा रहा है। रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी करते हैं तो टी20 में हार्दिक पांड्या लीडरशिप का जिम्मा संभालते हैं। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक अधिकारिक तौर पर हार्दिक पांड्या को टी20 का कप्तान नियुक्त नहीं किया है।

हरभजन सिंह ने आशीष नेहरा को टी20 का कोच बनाने की बात कही

हरभजन सिंह ने इंग्लैंड टीम का उदाहरण दिया जिन्होंने टेस्ट मैचों के लिए ब्रेंडन मैक्कलम और लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए मैथ्यू मॉट को कोच बना रखा है। हरभजन सिंह ने आशीष नेहरा को भारतीय टी20 टीम का हेड कोच बनाने की बात कही है। इंडियन एक्सप्रेस पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

हां अगर आपके पास दो कप्तान हैं तो फिर दो कोच भी हो सकते हैं। किसी ऐसे को कोच बनाया जाए जिसकी प्लानिंग अलग हो। जैसा इंग्लैंड ने ब्रेंडन मैक्कलम के साथ किया है। वीरेंदर सहवाग या आशीष नेहरा जैसे पूर्व खिलाड़ी को कोच बनाया जाए जिन्होंने गुजरात टाइटंस के साथ काम किया है और हार्दिक पांड्या ने कप्तान के तौर पर पहला टूर्नामेंट जीता है। इसलिए किसी ऐसे को लाया जाए जो टी20 क्रिकेट के कॉनसेप्ट को समझता हो। उसे पता हो कि इस गेम की डिमांड क्या है।
अगर आशीष नेहरा भारतीय टी20 टीम के कोच बनते हैं तो फिर उनका काम टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम को चैंपियन बनाना है। तब राहुल द्रविड़ को भी पता रहेगा कि उन्हें इस पर काम करना होगा कि कैसे भारतीय टीम को टेस्ट और वनडे में नंबर वन बनाया जाए।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications