Harbhajan Singh defends Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। हिटमैन ने लगातार खराब फॉर्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में खुद को आराम देने का फैसला किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान के खुद को बाहर रखने को लेकर लगातार उन्हें टारगेट किया जा रहा है।
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं, तो फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे हैं। जिसमें एक फैन ने रोहित शर्मा को मैदान छोड़कर भागने वाला खिलाड़ी करार दिया, तो इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और रोहित शर्मा के साथ लंबे समय तक खेलने वाले हरभजन सिंह ने इस फैन को खरी-खोटी सुनाते हुए बोलती बंद कर दी। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए इशारों-इशारों में एम एस धोनी पर निशाना साधा है।
फैन ने रोहित को कहा मैदान छोड़कर भागने वाला खिलाड़ी
सोशल मीडिया एक्स पर गौतम पांडे नाम के एक यूजर ने रोहित शर्मा को टारगेट करते हुए लिखा था कि,
“लीडर बीच मैदान में छोड़कर भागता है क्या, इस हालत में टीम लीडर ने ही पहुंचाया है। इसे सेल्फलेस नहीं कायरता कहते हैं पाजी, लीडर धोनी थे, जिन्होंने टीम के लिए सीनियर खिलाड़ी को बाहर करने की माद्दा दिखाया।“
हरभजन सिंह ने फैन को सुनाई खरी-खरी
इस यूजर ने जैसे रोहित शर्मा पर निशाना साधा है, उसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह ने कप्तान को डिफेंड करने के लिए पूरा जोर लगाया और करारा जवाब देते हुए लिखा कि, “मैं जानता हूँ कौन भागा था याद दिलाऊं ? कारण भी बताऊँगा। रोंगटे खड़े हो जाएँगे।“
वहीं इसके बाद एक और यूजर ने भी रोहित को टारगेट किया। विश्वकर्मा नाम के यूजर ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप लगाते हुए लिखा,
"हां, रोहित शर्मा ने कोच और टीम के साथियों के खिलाफ फर्जी कहानी बनाने के लिए नमक और मिर्च के साथ जानकारी लीक की है। क्या आप इस बात से इनकार करते हैं कि उन्होंने अतीत में कई बार उसी पांडे के माध्यम से ऐसा किया है?"
इसका जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने जवाब देते हुए लिखा, "ऐसा लगता है कि आपको ड्रेसिंग रूम से जानकारी मिल रही है। आपका सॉर्स कौन है? क्या मैं बताऊं? मुझे पता है कि एक ईमानदार व्यक्ति के बारे में ट्वीट करने के लिए आप लोगों को पैसे देकर यह गंदा खेल कौन खेल रहा है?"
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को दूर रखा। जिसके बाद से ही उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उनके टेस्ट करियर को खत्म मान रहे हैं। लेकिन इसके बाद खुद हिटमैन ने क्लीयर कर दिया है कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं और टेस्ट में खेलना जारी रखेंगे। वहीं रोहित शर्मा के इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो वो 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं।