'दूसरी शादी करने...' - हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट; फैन ने कही यह बात

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह की तस्वीर (photo credit: instagram/harbhajan3)

Harbhajan Singh instagram post fans comment: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को भज्जी के नाम से भी जाना जाता है। हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। भज्जी की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भज्जी के 17.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

Ad

उनकी कुछ पोस्ट को देखकर लगता है, जैसे वह किसी पर तंज कस रहे हों और इशारों- इशारों में कुछ कहना चाह रहे हैं। वहीं कुछ पोस्ट में भज्जी अपने दिल की बात कहते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक फैन ने उनकी शादी से जुड़ा कमेंट किया है।

हरभजन सिंह ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट

हरभदन सिंह ने शनिवार सुबह अपने इंंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें भज्जी ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी एक तस्वीर साझा की है। वहीं उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन पर अंग्रेजी में जीवन से जुड़ी खास बात लिखी है जिसका हिंदी में आशय है कि इतने ऊंचे खड़े हो जाओ कि वे तुम्हारे पार न देख सकें। अपनी उपस्थिति से मदहोश हो जाओ। कुख्यात हो। लोगों के दिमाग पर बने रहो। इतनी आजादी से बहो कि उन्हें तुम्हारे ख्यालों में डूबने का डर हो। हल्के में न लें, अपने प्रति आश्वस्त रहें, अपूरणीय बनें। इतनी तेजी से आगे बढ़ें कि कोई देख न सके कि आप कहां जा रहे हैं। उन्हें पीछा करने के लिए कुछ दीजिए, लेकिन उन्हें कभी भी आप तक पहुंचने मत दीजिए। उन्होंने जितना मोलभाव किया उससे कहीं अधिक बनें। इतना बुरा होने के कारण उन्हें आपसे नफरत करने दो... अच्छा। इतना अच्छा करो कि पूरी दुनिया आप से प्रभावित हो जाए।

Ad

भज्जी के अधिकतर पोस्ट के कैप्शन ऐसे ही होते हैं जिसे देखकर लगता है कि वह किसी पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि भज्जी का किस ओर इशारा है, यह बात तो बस वह खुद ही जानते हैं। वहीं भज्जी की इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला, एक फैन ने लिखा कि दूसरी शादी करने का इरादा है क्या पाजी।

हरभजन सिंह की पोस्ट पर फैन का कमेंट (photo credit: instagram/harbhajan3)
हरभजन सिंह की पोस्ट पर फैन का कमेंट (photo credit: instagram/harbhajan3)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications