विराट कोहली को रोकने के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को भज्जी ने दी 'सलाह'

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण में पिछले कुछ वर्षों में काफी गिरावट आई है, लेकिन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के सामने बिलकुल कैरीबियाई गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। एंटीगुआ टेस्ट में कोहली ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाया, सभी शॉट शानदार थे, और कभी भी वह मुश्किल में नजर नहीं आए। कोहली का दोहरा शतक इस टेस्ट के आकर्षण का केंद्र रहा जिसने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। हरभजन सिंह ने विराट कोहली को रोकने के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को एक मजेदार सलाह दी। उन्होंने कोहली के दोहरे शतक के बाद एक ऐसी सलाह दी, जिसे मेजबान टीम शायद ही मान सके।

(विराट कोहली को रन बनाने से रोकने का सिर्फ एक ही उपाय है, वेस्टइंडीज की टीम उनका किटबैग छुपा दे। बढ़े चलो शेरा...शुभकामनाएं।)

विराट कोहली के दोहरे शतक के बाद मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया। शमी और यादव ने 4-4 विकेट लिए। अभी दो दिन का खेल शेष है और विंडीज की टीम भारत से 302 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now