हरभजन सिंह के समर्थन में खड़ा हुआ जेट एयरवेज, पायलट के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

Rahul

भारतीय ख़िलाड़ी हरभजन सिंह ने जेट एयरवेज के पायलट के खिलाफ नाराजगी जताते हुए, अपने अधिकारिक ट्विटर के जरिए अपनी बातों को सबके सामने रखा था। हरभजन ने पायलट बर्नड होस्लिन पर निशाना साधते हुए कहा था कि पायलट ने साथी सवारी के साथ जातिवादी टिप्पणी की, जो बिलकुल मान्य नहीं है। हरभजन ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट किये और जेट एयरवेज के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद अब जेट एयरवेज ने पायलट के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दी हैं। ऑफ़ स्पिनर ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था "जेट एयरवेज़ के पायलट कहे जाने वाले बर्नड होस्लिन ने मेरे साथी भारतीय को “ब्लडी इंडियन कहकर बाहर जाने के लिए बोला” और जब की वह भारत में ही कमाता है।" स्टार स्पिनर यहीं नहीं रुके थे और उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा था "पायलट ने न केवल जातिवादी टिपण्णी की है बल्कि उसने एक महिला के साथ गन्दी भाषा का भी प्रयोग किया है साथ में एक युवक के साथ मारपीट भी की, यह बिलकुल गलत है और हम जेट एयरवेज से शर्मिंदा हैं।" हरभजन ने अपने आखिरी ट्वीट में कड़ा रुख अपनाते हुए लिखा था"ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। भारत देश में यह सब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हमे अपने भारतीय होने पर गर्व है और इस तरह की घटना के खिलाफ हम सबको एक होना जरूरी हैं।" आपको बता दें कि भज्जी ने जेट एयरवेज के पायलट के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये थे। जिसके बाद अब जेट एयरवेज ने अपनी चुप्पी को तोडा है।