भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा है कि यह समय क्रिकेट पर बात करने का नहीं है। उन्होंने शोएब अख्तर के उस बयान का जवाब दिया जिसमें कोरोना से लड़ाई के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आयोजन से फंड जुटाने की बात कही गई थी। हरभजन ने कहा कि फंड जुटाने के और कई तरीके हैं लेकिन क्रिकेट के लिए यह समय नहीं।
आईएएनएस के मुताबिक हरभजन सिंह ने कहा कि फंड जुटाने के अन्य बहुत तरीके हैं, जरूरी नहीं है कि इसके लिए मैच खेला जाए। मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी क्रिकेट के बारे में सोच रहा होगा। यह छोटी चीज है क्योंकि जिन्दगी दाव पर है। आगे भज्जी ने कहा कि मैं जो कुछ हूँ वह क्रिकेट की वजह से हूँ लेकिन इस समय क्रिकेट पर बात नहीं कर सकते। लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं, इस पर बात करनी चाहिए।
यह पढ़ें: 4 अनोखे क्रिकेटिंग नियम जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने आगे कहा कि इस बीमारी से जो माहौल बना है, उससे टी20 विश्वकप के आयोजन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। एक आईपीएल और एक विश्वकप इस साल नहीं होंगे तो क्या फर्क पड़ जाएगा।
गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने कहा था कि कोरोना वायरस की लड़ाई में फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज आयोजित करनी चाहिए। इसके बाद कपिल देव ने कहा था कि भारत को पैसे की जरूरत नहीं है, इस समय मैच अहम नहीं है। सुनील गावस्कर ने भी मैच आयोजन की सम्भावना को नकार दिया था। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। देखना होगा कि यह संकट कब तक समाप्त होता है।