चेन्नई सुपर किंग्स के नए खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक नई क्रिकेट एकडेमी लॉन्च की है। ये एकेडमी महेश इंदर सिंह सोढ़ी और उनके पुत्र पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रितेंद्र सिंह सोढ़ी की है और ये क्रिकेट एकेडमी पंजाब के मुल्लानपुर के टोगन गांव में हैं। हरभजन सिंह ने इस एकडेमी को लॉन्च किया और उस वक्त उनके आस-पास काफी सारे युवा क्रिकेटर जमा हो गए। ये देखकर हरभजन ने कहा कि ये युवाओं का हौसला बढ़ाने का समय है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेल सकें और इस फील्ड में आगे बढ़ सकें। उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब सरकार को युवाओं के लिए एक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना चाहिए। हरभजन ने कहा कि इन दिनों काफी कम बच्चे ही आउटडोर गेम खेल रहे हैं। इसलिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करके हमें उनका हौसला बढ़ाने की जरुरत है। पंजाब में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्र्क्चर की काफी कमी है। इसलिए हमें इस तरह के और भी एकेडमी की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधाएं सरकारी या फिर निजी क्षेत्र में हो सकती हैं। सरकार की तरफ से भी इसके लिए कुछ ना कुछ कदम उठाया जाना चाहिए। पंजाब में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हरभजन सिंह ने अपने टीम के प्रदर्शन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हम इस बार ट्रॉफी जीतेंगे। मैंने अभी तक दो मैच खेले हैं और जिस तरह से मैं मुंबई इंडियंस की जीत में योगदान देता था, उसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी योगदान देना चाहुंगा। आईपीएल नई-नई प्रतिभाओं को तलाशने का एक जरिया है। आईपीएल से कई सारे खिलाड़ी निकलकर आते हैं जो कि भारत के लिए खेलते हैं। इसके अलावा दूसरे देशों के खिलाड़ियों को भी इसमें पूरा मौका मिलता है। इसलिए आईपीएल अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।