चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हर आईपीएल (IPL) सीजन में अपने शुरूआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहते हैं और यह सिलसिला इस बार भी जारी है। उनकी खराब फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हैरानी जताई है। पिछले साल ऑरेंज कैप जीतने वाले गायकवाड़ ने सीजन के शुरुआती तीन मैचों में महज 2 रन बनाये हैं।
रुतुराज गायकवाड़ ने 2020 में अपने डेब्यू सीजन के पहले तीन मैचों में महज 5 रन बनाये थे। इसके बाद 2021 में शुरू के तीन मैचों में 20 रन बनाये थे। हरभजन सिंह ने मजाक में गायकवाड़ को प्रत्येक सीज़न के पहले तीन मैचों के लिए आराम करने की सलाह दी क्योंकि वह चौथे गेम से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा के शो 'एसके मैच की बात' में हरभजन सिंह ने गायकवाड़ के जल्द ही फॉर्म में लौटने की उम्मीद जताई और उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा,
अगर मैं टीम प्रबंधन का सदस्य होता, तो मैं कहता, 'उसे (गायकवाड़) अपने परिवार के साथ तीन मैचों के लिए आराम करने दो, उसे सीधे चौथे गेम में ले आओ। पहले तीन गेम क्यों बर्बाद करें?' उम्मीद करते हैं कि वह फॉर्म ढूंढे क्योंकि हम जानते हैं कि वह एक क्वालिटी वाला खिलाड़ी है और उसकी बल्लेबाजी में काफी क्षमता है।
चेन्नई सुपर किंग्स को एक अच्छे लेग स्पिनर की कमी खल रही है - हरभजन सिंह
दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी काफी संघर्ष कर रही है। वहीं हरभजन का मानना है कि टीम को इमरान ताहिर जैसे कॉलिटी लेग स्पिनर की कमी खल रही है।
हालांकि टीम में स्पिन विकल्प के रूप में कप्तान रविंद्र जडेजा मौजूद हैं लेकिन भज्जी के मुताबिक दूसरे छोर से मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है किसीएसके खेमे में एक चीज जो गायब है वह एक क्वालिटी वाला लेग स्पिनर है। इमरान ताहिर शानदार गेंदबाजी करते थे और विकेट लेते थे। रविंद्र जडेजा को एक ऐसे साथी की जरूरत है जो उनके साथ मिलकर गेंदबाजी कर सके।
अगर दबाव मिलकर बनाया जाता है तो जडेजा भी विकेट ले सकते हैं। बल्लेबाज सिंगल और डबल्स लेकर जडेजा को खेलने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरे गेंदबाजों पर आक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उन्हें दीपक चाहर और एक अच्छे स्पिनर की कमी खल रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास मुंबई के प्रशांत सोलंकी लेग स्पिन के विकल्प के रूप में मौजूद हैं। देखना होगा कि क्या टीम में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं।