भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ़स्पिनर हरभजन सिंह मैदान के बाहर अपनी जिंदगी का आनंद उठा रहे हैं और हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बेटी और निजी जिंदगी के बारे में स्पष्टीकरण दिया। 36 वर्षीय स्पिनर ने कहा, 'ऐसा होना ही था। अब बेटी मेरी प्राथमिकता है। मेरी बेटी बड़ी हो रही है और मैं उसके साथ हर पल का मजा लेना चाहता हूं। मैंने पिछले 8-9 महीने में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन मैं वापसी कर सकता हूं। मैं तब वहां नहीं था जब मेरी बेटी बड़ी हो रही थी। यह समय फिर नहीं लौटेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं 18-19 वर्षों से क्रिकेट खेल रहा हूं। यह (शादी और पिता बनना) मेरे साथ पहली बार हुआ है। अब बात परिवार की है। मैंने आज तक जो भी हासिल किया है या जो आगे करूंगा, वह उनके लिए होगी। मेरा परिवार ही मेरा जहां है।' हरभजन ने आखिरी बार 2016 एशिया कप टी20 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ भारत की तरफ से मैच खेला था। 29 अक्टूबर 2015 को शादी के बाद हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा ने पिछले वर्ष जुलाई में अपनी बेटी हिनाया हीर प्लाहा का स्वागत किया। हल ही में हरभजन सिंह आलोचनाओं से घिरे जब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज में उनका अनुमान गलत निकला। मेहमान टीम ने भारत को पुणे में 333 रन के विशाल अंतर से हराया। हरभजन सिंह अब परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं क्योंकि वह पिछले 18-19 वर्षों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। भज्जी ने 1998 में डेब्यू किया और फिर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 103 टेस्ट व 236 वन-डे खेले। टेस्ट में उन्होंने 413 विकेट लिए जो कि श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद किसी ऑफ़स्पिनर द्वारा लिए सर्वाधिक विकेट हैं। हरभजन सिंह फ़िलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलना है जो 5 अप्रैल से शुरू होगा।