चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी हरभजन सिंह की बेटी उनके साथ क्रिकेट खेलती दिखीं। सोमवार को चेन्नई और दिल्ली के मुकाबले से पहले उन्होंने पिता को कैच प्रैक्टिस कराई। भज्जी ने हिनाया को बल्ला थामना भी सिखाया। स्टेडियम में बैठे फैंस भी भज्जी और उनकी बेटी की मस्ती का लुत्फ उठाया। भज्जी और गीता बसरा की दो वर्षीय बेटी हिनाया का जन्म जुलाई 2016 में हुआ था। मुकाबले से पहले महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें अपने मैच के लिए नेट प्रैक्टिस कर रही थे। चेन्नई के गेंदबाज भज्जी भी मैदान पर अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी भी मौजूद थीं। मीडिया के नज़रों से भी ये पिता - पुत्री के बीच का जुड़ाव छुप न सका, जिसके बाद भज्जी की बेटी से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस दृश्य का वीडियो भी पोस्ट किया गया है । 26 सेकेंड की क्लिप में भज्जी के साथ हिनाया मैदान में थीं। वह यहां पिता को गेंद देकर कैच प्रैक्टिस करा रही थीं।मइसके बाद पिता भज्जी बेटी को कैमरे को देखकर हाथ हिलाने का इशारा करते दिखे और पवेलियन चले गए।