हरभजन सिंह ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। निजी कारणों से हरभजन सिंह ने ऐसा करने का फैसला लिया है। हरभजन सिंह का जाना चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बड़ा झटका है। चेन्नई सुपरकिंग्स से सुरेश रैना पहले ही जा चुके हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जब यूएई के लिए रवाना हुई थी, तब हरभजन सिंह टीम के साथ नहीं गए थे।
कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि इस बार हरभजन सिंह टीम में नहीं होंगे। यूएई पहुँचने में उनकी तरफ से हो रही देरी से सवाल खड़े हो रहे थे। अंत में उन्होंने अपना फैसला बताते हुए सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए वह प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो सुरेश रैना की जगह आईपीएल में खेल सकते हैं
हरभजन सिंह ट्रेनिंग में भी नहीं थे
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई में ही कुछ दिन के लिए ट्रेनिंग की थी। हरभजन सिंह उसका हिस्सा भी नहीं थे। इसके बाद यह बताया गया कि वह टीम के साथ नहीं जाएंगे। व्यक्तिगत कारणों से वह रुकेंगे और कुछ समय बाद टीम से जुड़ेंगे। यहाँ से उनके खेलने पर संशय पैदा हुआ और अब हरभजन सिंह ने निजी कारणों से बाहर होने का फैसला बता दिया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह दोहरा झटका है। टीम के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना पहले से ही बाहर हो गए हैं। परिवार की सुरक्षा का हवाला देते हुए उनके वापस भारत लौटने की जानकारी सामने आई थी। भज्जी और रैना दोनों इस टीम के अंतिम ग्यारह में शामिल होने वाले खिलाड़ी थे। रैना के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को अब तक शामिल नहीं किया गया है। देखना होगा कि हरभजन के मामले में टीम प्रबन्धन क्या फैसला लेता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले साल फाइनल में पहुंची थी। इस बार यह देखना होगा कि उनकी टीम कहाँ तक पहुँच पाती है।