हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने दिनों को किया याद, दिया बड़ा बयान

Nitesh
हरभजन सिंह दो सीजन तक सीएसके का हिस्सा रहे थे
हरभजन सिंह दो सीजन तक सीएसके का हिस्सा रहे थे

पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपने दिनों को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन सिंह के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने जो दो साल बिताए वो शायद उनके क्रिकेटिंग करियर के सबसे बेहतरीन दो साल रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने जब 2018 में आईपीएल का टाइटल तीसरी बार जीता था तब हरभजन सिंह उस वक्त सीएसके का ही हिस्सा थे। दो सालों के बाद आईपीएल में चेन्नई की वापसी हो रही थी और ऑक्शन में टीम ने हरभजन सिंह को खरीद लिया था। चेन्नई को आईपीएल का टाइटल जिताने में हरभजन सिंह ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि 2021 में जब सीएसके ने एक बार फिर टाइटल जीता था तब उस वक्त हरभजन सिंह केकेआर की टीम में थे और केकेआर को ही हराकर सीएसके ने टाइटल अपने नाम किया था।

सीएसके की टीम में कोई चिंता नहीं रहती थी - हरभजन सिंह

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने सीएसके के साथ बिताए अपने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा 'अविश्वसनीय, वो दो साल शायद मेरे क्रिकेटिंग करियर के सबसे बेस्ट दो साल थे। कोई दबाव नहीं था, कोई ड्रामा नहीं था। आप बस जाकर खेलते थे और रिजल्ट की परवाह नहीं करते थे। यहां तक कि अगर आप हारते भी थे तब भी कोई चिंता नहीं रहती थी। वो काफी अलग माहौल था। लोग एक दूसरे के साथ काफी लुत्फ उठा रही थी। सभी फैमिली आपस में काफी इंज्वॉय कर रही थी। हम काफी सारे लोगों के साथ इंडिया में ट्रैवल करते थे और उसमें काफी मजा आता था।'

आपको बता दें कि हरभजन सिंह अब आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। इस वक्त लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने के लिए वो दोहा में हैं। वो इंडियन महाराजा टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में वो कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं।

Quick Links