हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन से अभी भी असंतुष्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्तमान भारतीय दौरे के प्रदर्शन से पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में मेहमान टीम के स्पिनर स्टीव ओ कीफ को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है साथ ही हरभजन सिंह ने उनकी गेंदबाजी के प्रदर्शन से भी असंतुष्टि प्राप्त की है। आपको बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर है और मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ पुणे में हाल ही में संपन्न हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को बुरी तरह से परास्त किया था। जहां कंगारुओं ने विराट कोहली वाली टीम इंडिया को इस टेस्ट में 333 रन से पराजित किया था। इस मैच में स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने भारतीय टीम के 12 बल्लेबाजों का शिकार करते हुए मेजबानों की कमर तोड़ डाली थी। यह भी पढ़िए: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से पराजित कर देगी: हरभजन सिंह जहां उन्होंने पहली तथा दूसरी पारी में 6-6 विकेट चटकाए थे जिसकी बदौलत स्टीव ओ कीफ को मैन ऑफ़ द मैच के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की थी। ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच के दौरान प्रेस वार्ता में बताया "मैं स्टीव ओ कीफ की गेंदबाजी से अभी संतुष्ट नहीं हूँ, मैं उनको टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल बेहतरीन विकेट पर गेंदबाजी करते देखना चाहता हूँ, उन्होंने जो पुणे की विकेट पर गेंदबाजी की मैं उससे असंतुष्ट हूँ, मैं अपनी टिप्पणी को अरक्षित करता हूँ" याद हो इससे पहले हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में कहा था कि मेहमान टीम भारतीय दौरे पर 4-0 से हार जाएगी। टर्बनेटर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था ""अगर ऑस्ट्रेलिया यहां अच्छा खेली तो भारतीय टीम 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत जाएगी और अगर ऑस्ट्रेलिया ने खराब प्रदर्शन किया तो फिर टीम इंडिया 4-0 से उनका सूपड़ा साफ़ कर देगी" दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 4 मार्च से बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।

Edited by Staff Editor