हरभजन सिंह ने एमएस धोनी से मुलाकात को लेकर दी प्रतिक्रिया, माही के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा 

Indian Sports and Fitness - Source: Getty
Indian Sports and Fitness - Source: Getty

Harbhajan Singh reveals conversation with MS Dhoni: हरभजन सिंह को लेकर माना जाता है कि उनका रिश्ता भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ ठीक नहीं है। कई मौकों पर धोनी पर अप्रत्यक्ष रूप से हरभजन ने तंस भी कसा है और इसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर माही के फैंस की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है। हालांकि, हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें इन दोनों दिग्गजों को एक शादी के फंक्शन के दौरान साथ में बातचीत करते देखा गया। तभी से फैंस जानना चाहते थे कि इनके बीच क्या बातें हुई होंगी। अब इसका खुलासा खुद हरभजन ने किया है और उन्होंने बताया कि धोनी से आईपीएल 2025 की तैयारियों के बारे में पूछा था।

Ad

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इसमें एमएस धोनी भी खेलते नजर आने वाले हैं। इस सीजन भी चर्चा है कि शायद यह उनका आखिरी होगा लेकिन जब तक धोनी खुद ऐसा नहीं कहते, पक्के तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कैंप में तैयारियों में जुटे हुए हैं और आगामी सीजन में एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आएंगे।

हरभजन सिंह ने पूछा एमएस धोनी से फिट रहने का राज

ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो पर हरभजन सिंह ने कहा,

"मैं हाल ही में एक दोस्त की बेटी की शादी में उससे मिला। वह बहुत फिट और मजबूत लग रहा था। मैंने उससे पूछा, 'इस उम्र में तुम क्या कर रहे हो, क्या यह कठिन नहीं है?' उसने कहा, 'हां, यह मुश्किल है, लेकिन यही एक चीज है जो मुझे करना पसंद है। मुझे इसमें खुशी मिलती है और मैं फिट रहकर खेलना चाहता हूं। जब तक भूख है, तुम इसे कर सकोगे। पूरे साल क्रिकेट न खेलने पर यह कठिन है। वह दिखा रहा है कि यह कैसे किया जाता है। वह दूसरों से बेहतर कुछ कर रहा होगा। वह केवल खेल नहीं रहा, बल्कि सभी गेंदबाजों पर हावी है।"
Ad

हरभजन ने आगे कहा,

"वह जो अभ्यास कर रहा है वह एक-दो महीने से है। जितनी अधिक गेंदें आप खेलते हैं, आप उस समय लय हासिल करते हैं और आसानी से बड़े हिट लगाते हैं। वह चेन्नई में हर दिन 2-3 घंटे बल्लेबाजी करता है। वह मैदान पर आने वाला पहला और जाने वाला आखिरी व्यक्ति है, यहां तक कि इस उम्र में भी। यही अंतर है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications