आईपीएल 2018 में खिलाड़ियों की नीलामी में अब बस कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए नामांकन किया था, लेकिन बीसीसीआई ने छांट कर इसे 578 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया। खिलाड़ियों को उनके प्रोफाइल के आधार पर आठ स्लैब में रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय (भारतीय और विदेशी) के लिए स्लैब क्रमश: दो करोड़ रुपए, 1.5 करोड़ रुपए, एक करोड़ रुपए, 75 लाख रुपए और 50 लाख रुपये है जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों का आधार मूल्य क्रमश: 40 लाख रुपए, 30 लाख रुपए और 20 लाख रुपए है। खिलाड़ियों में होने वाली नीलामी को लेकर काफी उत्सुकता है। हाल ही में हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आईपीएल ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ हरभजन ने मज़ाक भरे अंदाज़ में कैप्शन लिखा- इस साल सबसे पहले मैंने इस ट्रॉफी पर हाथ रखा है। मुझे अपनी टीम में शामिल करने का इनाम ,ट्रॉफी भी ले जाओ। First one to lay the hands on the IPL trophy this year.. incentive of getting me in team, you get the trophy with me ! Lol ?! #IPLAuction #StarSports #re.imagine pic.twitter.com/In2j2ODosO — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 17, 2018 बता दें कि हरभजन सिंह ने आईपीएल में 136 मैचों में 127 विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी 6.95 और बेस्ट 5/18 है। यह भी बता दें कि हरभजन सिंह लंबे समय से टीम इंडिया से भी बाहर हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में भी उन्हें कई मैचों से बाहर रखा गया था। हरभजन ने 2017 के आईपीएल में मुंबई इंडियन्स से खेलते हुए 11 मैचों में 8 विकेट झटके थे।इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट काफी शानदार था। उन्होंने 6.48 की दर से रन दिए थे।। हरभजन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 37 साल के हरभजन इस समय घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इंडियन प्रीमीयर लीग 2018 की टीमों ने नीलामी से पहले ही कुछ खिलाड़ियों को उनकी पुरानी टीमों में बरकरार रखा गया है। मुंबई इंडियन्स की रिटेनिंग लिस्ट में रोहित शर्मा (15 करोड़ रुपए), हार्दिक पांड्या (11 करोड़ रुपए) और जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रुपए) का नाम है।हालांकि मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे सफल गेंदबाज हरभजन सिंह को रिटेन नहीं किया है। फिलहाल होने वाली नीलामी के लिए हरभजन की बेस प्राइस युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे सर्वोच्च श्रेणी के खिलाड़ियों के साथ 2 करोड़ है।