हरभजन सिंह ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम की ऑटोग्राफ शीट को किया शेयर, पोस्ट हुआ वायरल 

Ankit
हरभजन ने 2007 में खेले गए वनडे विश्व कप से जुड़ी तस्वीर शेयर की
हरभजन ने 2007 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से जुड़ी तस्वीर शेयर की

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंस्टाग्राम पर पूर्व साथी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ की दिलचस्प तस्वीर शेयर की है। दरअसल, इस तस्वीर में 2007 में खेले गए वनडे विश्व कप की भारतीय टीम के खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ मौजूद हैं। इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के ऑटोग्राफ भी शामिल हैं।

इस ऑटोग्राफ शीट को शेयर करते हुए हरभजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'वर्ल्ड कप 2007 टीम। ऑटोग्राफ शीट हम दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए उपयोग करते हैं। अब सेल्फी का जमाना है।' हरभजन सिंह ने कैप्शन में आगे लिखा, 'पर ऑटोग्राफ सब के पास पहुंचते थे, सेल्फी के लिए कोई-कोई पास आ सकता है।'

हरभजन ने इस शीट को शेयर करते हुए संबंधित खिलाड़ियों को टैग भी किया है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है और अब इंस्टाग्राम पर दो लाख से ऊपर लाइक हो गए हैं।

बता दें, 2007 में वनडे विश्व कप वेस्टइंडीज में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ ने की थी। उस 15 सदस्यीय टीम से 14 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और सिर्फ दिनेश कार्तिक इकलौते सक्रिय खिलाड़ी हैं।

द्रविड़ की कप्तानी में उस मेगा इवेंट में टीम इंडिया ने निराश किया था। भारत 2003 के वनडे विश्व में उपविजेता रहा था, ऐसे में द्रविड़ एंड कंपनी से सबको अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, भारतीय टीम नॉकऑउट तक भी नहीं पहुंच सकी थी। भारत को ग्रुप मुकाबलों में श्रीलंका और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।

2007 की वनडे विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), जहीर खान, अजीत अगरकर, इरफान पठान, श्रीसंत, दिनेश कार्तिक, मुनाफ पटेल और रॉबिन उथप्पा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications