Harbhajan Singh Shares Cryptic Post: हरभजन सिंह और एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो बड़े नाम हैं, जिनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने में इन दोनों खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही। इस बीच हरभजन ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि लगभग पिछले दस सालों से उनकी धोनी के साथ कोई बातचीत नहीं हुई।
भज्जी के इस बयान के सामने आने के बाद हर भारतीय फैन को तगड़ा झटका लगा। वहीं, धोनी को लेकर की इस टिप्पणी के बाद हरभजन ने बुधवार को एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया।
हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा,
अजनबी लोग भी अच्छे दोस्त बन सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे अच्छे दोस्त भी अजनबी बन सकते हैं।
बता दें कि धोनी को लेकर न्यूज 18 से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा कि मैं धोनी से बात नहीं करता। जब मैं सीएसके में खेलता था, तब हमने बात की थी, लेकिन इसके अलावा हमने बात नहीं की। 10 साल से ज्यादा हो गए हैं। मेरे पास बात नहीं करने का कोई कारण नहीं है, शायद उनके पास हो। मुझे नहीं पता कि वो कारण क्या हैं। CSK के लिए खेलते समय भी हमारी बातचीत सिर्फ मैदान तक ही सीमित थी।
मैं उन लोगों के सम्पर्क में रहता हूं जो मेरे दोस्त हैं- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि उनका एमएस धोनी के साथ कोई मन मुटाव नहीं है, लेकिन वह दोतरफा बातचीत में विश्वास रखते हैं। इसी संदर्भ में हरभजन ने कहा,
एक रिश्ता हमेशा देने और लेने के बारे में होता है। अगर मैं आपका सम्मान करता हूं, तो मुझे उम्मीद है कि आप भी मेरा सम्मान करेंगे या आप मुझे जवाब देंगे। लेकिन अगर मैं आपको एक या दो बार कॉल करता हूं और कोई जवाब नहीं मिलता है, तो शायद मैं आपसे सिर्फ उतनी ही बार मिलूंगा जितनी मेरी जरूरत होगी।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। अगर उन्हें कुछ कहना है तो वह मुझे बता सकते हैं। लेकिन अगर वह कुछ कहना चाहते तो अब तक मुझे बता चुके होते। मैंने उन्हें कभी फोन करने की कोशिश नहीं की क्योंकि मेरे अंदर बहुत जुनून है। मैं सिर्फ उन्हीं को फोन करता हूं जो मेरा फोन उठाते हैं। मेरे पास इसके अलावा समय नहीं है। मैं उन लोगों से संपर्क में रहता हूं जो मेरे दोस्त हैं।