Harbhajan Singh with Mary kom: भारत में इस वक्त खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी काफी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, जब खेलों की बात आती है तो भारतीय फैंस की जुबांं पर सबसे पहले मुक्केबाज मैरी कॉम का नाम आता है। हालांकि, ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम इस बार नहीं खेल रही हैं, क्योंकि वह संन्यास ले चुकी हैं।
मैरीकॉम छह बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। उन्होंने 2012 के ओलंपिक खेलों में भी पदक जीतकर भारत के गौरव को बढ़ाया। इस बीच दिग्गज खिलाड़ी का एक खास वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के सफलतम गेंदबाजों में एक हरभजन सिंह के साथ नजर आ रही हैं।
हरभजन सिंह ने मैरी कॉम के साथ पोस्ट किया वीडियो
दिग्गज खिलाड़ी हरभजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया जिसमे उनके साथ मैरी कॉम नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में भज्जी ने लिखा कि मैरी कॉम बनाम भज्जी और विजेता @mcmary.com है हमारा चैंपियन हमारा गौरव। वीडियो में हरभजन सिंह और एमसी मैरी कॉम मस्ती करते हुए मुक्केबाजी कर रहे हैं।
इस दौरान मैरी कॉम की मुक्केबाजी पर हरभजन सिंह कह रहे हैं कि अगर मेरे एक पड़ गया तो मै सुबह तक नहीं उठ पाऊंगा इसलिए मै आपको हाथ भी नहीं लगाऊंगा। वहीं फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। अभी तक इस वीडियो पर करीब 10 हजार से ज्यादा लाइक और ढेर सारे कमेंट आ चुके हैं।
आपको बता दें कि मैरीकॉम 41 वर्ष की हो चुकी हैं और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ पुरुष और महिला मुक्केबाजों को केवल 40 वर्ष की आयु तक ही प्रतियोगिता में लड़ने की अनुमति देता है। जिसकी वजह से मैरी कॉम अब नहीं खेल सकती हैं। एक कार्यक्रम के दौरान मैरी कॉम ने कहा था कि विशिष्ट खेलों में लड़ने और जीतने के लिए मुझमें अभी भी भूख है। मैं अधिक समय तक खेलना चाहती हूं। लेकिन उम्र के कारण मुझे खेलने नहीं दिया जा रहा है।
हरभजन सिंह ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में लिया था हिस्सा
बात की जाए हरभजन सिंह की तो वो हाल ही इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में खेलते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, खिताबी जीत के बाद भज्जी, युवराज सिंह और सुरेश रैना पर खास अंदाज में जश्न के कारण विकलांग लोगों का मजाक उड़ाने का आरोप भी लगा था।