हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तुलना श्रीलंका क्रिकेट टीम से की

ऑस्ट्रेलिया टीम की लगातार हार को लेकर भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम जितनी खराब क्रिकेट खेल रही है। गौरतलब है अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार घर से बाहर 11 एकदिवसीय मैच हार चुकी है। स्पोर्ट्सटॉक से बातचीत में हरभजन ने कहा कि ' जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट खेल रही है उसे देखकर लगता है कि श्रीलंका की टीम पीली जर्सी में खेल रही है। मैंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसा प्रदर्शन इस दौरे पर नहीं देखा है। जहां तक मैं विराट कोहली और उनकी टीम को जानता हूं वे 5-0 से एकदिवसीय श्रृंखला जीतने की कोशिश करेंगे। हरभजन ने ये भी कहा कि एक जमाने में जो ऑस्ट्रेलियाई टीम हुआ करती थी वैसी टीम अब ये नहीं रह गई है। कहीं ना कहीं कुछ गलत हो रहा है। उन्होंने कहा कि ' मुझे नहीं लगता कि इस ऑस्ट्रेलियन टीम में डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच और कुछ हद तक स्टीव स्मिथ को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी टीम को आगे ले जाने में सक्षम है। मध्यक्रम के बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करना ही नहीं आता है। जब वे बड़े शॉट के लिए जाते हैं तो वे काफी खतरा उठाकर ये शॉट खेलते हैं। इस टीम पुरानी ऑस्ट्रेलिया टीम जैसी बात नहीं है'। आपको बता दें इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के एक ट्वीट पर हरभजन सिंह ने कंगारु टीम को निशाने पर लिया था। उन्होंने क्लार्क के ट्वीट पर लिखा था कि ' क्लार्क आपको दोबारा मैदान में आकर खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में शीर्ष स्तर के बल्लेबाज पैदा करने का युग अब समाप्त हो चुका है। इसके जवाब में क्लार्क ने भी ट्वीट किया था और लिखा था कि वो अपनी कमेंट्री से ही अभी खुश हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर भारत से अभी तक लगातार 3 मैच हार चुकी है और भारतीय टीम के फॉर्म को देखते हुए आखिरी दो मैच भी ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं रहने वाले हैं।