CWC 2023: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के परिवार को भला बुरा कहने वालों पर भड़के हरभजन सिंह, ट्रोलर्स की लगाई क्लास 

England v New Zealand - ICC Men
हरभजन सिंह ने दिया करारा जवाब

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की चैंपियन बन ऑस्ट्रेलिया ने नया मुकाम हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद एक ओर ऑस्ट्रेलियाई फैंस काफी खुश नजर आए, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय फैंस काफी निराश नजर आए। भारत की हार से फैंस अभी तक बाहर नहीं निकल सके हैं। हालांकि इस उदासी में कुछ फैंस ने अपना आपा खो दिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के परिवार को भला-बुरा कहने लगे जो काफी निदंनीय है। अब इस घटना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपनी नाराजगी जताई है।

हरभजन सिंह ने उन फैंस को करारा जवाब दिया है जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के परिवार वालों को भला-बुरा कहा था। हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उन लोगों को जवाब देते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों के परिवार को ट्रोल करने वाली खबर काफी खराब है। हमने अच्छा खेला पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बेहतर खेल के कारण हम फाइनल में हार गए बस। खिलाड़ियों और उनके परिवार को ट्रोल क्यों किया जाए। सभी क्रिकेट फैंस से अनुरोध है कि वह इस तरह का व्यवहार बंद करें। हमारा विवेक और गरिमा अधिक महत्वपूर्ण है।’

आपको बता दें कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद कई लोगों ने ट्रैविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी को धमकी दी थी। इन घटनाओं के बाद ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने ट्रोलर्स को एक नोट शेयर कर जवाब भी दिया था। विनी ने कहा था कि शांत हो जाइए कई अधिक महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, वहां अपना ध्यान लगाएं।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 240 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now