क्रिकेट के मैदान के बाद सदन में दिखे हरभजन सिंह के तेवर, राज्यसभा में अहम मुद्दों पर उठाई आवाज; देखें Video

harbhajan singh
हरभजन सिंह राज्यसभा में (photo credit: instagram/harbhajan3)

Harbhajan Singh Raised Voice on Important Topics in Rajyasabha: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे हरभजन सिंह अब क्रिकेट फील्ड के बाद सदन में भी अपने तेवर दिखान लगे हैं। शुक्रवार को भज्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह राज्यसभा में स्पीच देते नजर आ रहे हैं। इस भाषण में हरभजन ने सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सामने कई अहम मुद्दों पर आवाज उठाई। आपको बता दें कि हरभजन आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। उनके इस वीडियो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। कई कमेंट भी इसमें देखने को मिल रहे हैं। लोगों ने हरभजन सिंह की बतौर राजनेता तारीफ भी की है। क्रिकेटर राहुल शर्मा ने भी हरभजन के इस वीडियो पर कमेंट किया है।

इन मुद्दों पर हरभजन सिंह ने उठाई आवाज?

हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस स्पीच का वीडियो शेयर किया। वहीं कैप्शन में उन्होंने उन मुद्दों की भी जानकारी दी जिनको लेकर उन्होंने सदन में आवाज उठाई। हरभजन ने लिखा,'आज राज्यसभा में मैंने पंजाब के तलवारा स्थित BBMB हॉस्पिटल के इंफ्रास्ट्रक्चर का मुद्दा उठाया। इसके अलावा सरकार से रिक्वेस्ट की कि तलवारा में पीजीआई का सैटेलाइट हॉस्पिटल या एम्स खोला जाएगा। इससे सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि आसपास के पड़ोसी राज्यों को भी मदद मिलेगी। #Rajyasabha'

फैंस ने किया पसंद

हरभजन सिंह के इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया है। कई लोगों ने उनके इन मुद्दों पर तारीफ की। वहीं कई लोगों ने कहा कि सराहनीय और लोकहित कार्य माननीय सांसद। एक यूजर ने यह भी कमेंट किया कि हमारा नेता कैसा हो हरभजन सिंह जैसा हो। कुछ लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र के बिजली वगैरह से जुड़े मुद्दे भी शेयर किए। हरभजन सिंह के इस पोस्ट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा ने भी कमेंट करते हुए भज्जी की तारीफ करी।

हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

गुरुवार रात को ही हरभजन सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने की बात कही है। उन्होंने पाकिस्तान की सुरक्षा पर सवाल उठाया और कहा कि जहां पाकिस्तान में आए दिन कुछ होता रहता है वहां हमारे खिलाड़ी सुरक्षित नहीं है। इसमें उन्होंने बीसीसीआई के स्टैंड पर सहमति जताई और साफतौर पर कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications