दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चेन्नई टेस्ट मैच की पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन सिंह के मुताबिक चेन्नई में पिच काफी टर्न हो रही है और इसीलिए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच काफी जल्द खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि ये मुकाबला चौथे दिन से आगे नहीं जाएगा।दरअसल चेन्नई की पिच पहले दिन से ही काफी टर्न ले रही है। मोईन अली समेत इंग्लैंड के स्पिनरों को काफी मदद मिली। यहां तक कि दिन के आखिरी सेशन में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गेंद पर जबरदस्त तरीके से टर्न हुई। इससे सब हैरान रह गए।ये भी पढ़ें: 'ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी की टीम बड़ी राशि में खरीदेगी' हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चेन्नई की इस पिच को आठवें दिन की पिच बताया। उन्होंने कहा, चेन्नई में पहले दिन के पहले सेशन में विकेट इस तरह टर्न कर रही थी जैसे ये आठवें दिन की पिच हो। ये टेस्ट मैच 3 या साढ़े तीन दिन में खत्म हो जाएगा।First session of the test match 🤔 Ball spinning like 8th day of the match #INDvsENG this test match will be over in 3 or 3 an half days I guess— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 13, 2021माइकल वॉन ने भी चेन्नई की पिच को लेकर दी प्रतिक्रियाहरभजन सिंह के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पिच के नेचर को लेकर हैरानी जताई थी। उन्होंने भी ट्वीट कर इस पिच को "बीच" करार दिया। माइकल वॉन ने कहा कि अगर इंग्लैंड ये टेस्ट मैच जीतने में सफल रहता है तो फिर ये काफी जबरदस्त जीत होगी।If England win this week having lost the toss on this beach ... it will be a remarkable Victory ... #INDvENG— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 13, 2021खेल के पहले दिन कप्तान विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उससे सब हैरान रह गए। मोईन अली की एक जबरदस्त गेंद पर विराट कोहली बोल्ड हो गए। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पड़कर जबरदस्त तरीके से टर्न हुई और कोहली की गिल्लियां बिखेर दी। आउट होने के बाद कप्तान कोहली को भी समझ में नहीं आया कि वो किस तरह आउट हुए और वो हैरान रह गए।ये भी पढ़ें: ड्वेन प्रिटोरियस ने घातक गेंदबाजी कर दूसरे टी20 में पाकिस्तान को हराया