हरभजन सिंह ने भारतीय टीम में वापसी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

दिग्गज भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने चौंकाने वाला बयान दिया है। हरभजन सिंह ने कहा है कि वो भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं। हरभजन सिंह जुलाई में 40 साल के होने वाले हैं, ऐसे में उनका ये बयान काफी चौंकाने वाला है।

Ad

हरभजन सिंह आईपीएल में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 150 विकेट चटकाए हैं। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 2016 में एशिया कप में खेला था जो कि टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली और केविन पीटरसन के बीच सोशल मीडिया पर हुई नोंकझोंक

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि मैं तैयार हूं। हरभजन सिंह ने कहा कि आईपीएल में मैदान छोटे होते हैं और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज उसमें खेलते हैं। अगर मैं आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी करता हूं तो भारतीय टीम की तरफ से खेलने के लिए भी तैयार हूं।

Ad

हरभजन सिंह ने कहा कि आईपीएल में जिस तरह के बल्लेबाज खेलते हैं, उसे देखते हुए उनको गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। अगर आप आईपीएल में उनके सामने बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं तो फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हरभजन ने आगे कहा कि मैंने आईपीएल में लगातार पावरप्ले और मिडिल ओवर में गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए।

ये भी पढ़ें: विंसी प्रीमियर टी10 लीग- तीसरे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट

हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर लगाया बड़ा आरोप

हरभजन ने आगे कहा कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी चयनकर्ता उनकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं, उन्हें लगता है कि मैं बुड्ढा हो गया हूं। उन्होंने कहा कि मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेलता हूं, लेकिन पिछले 4-5 साल में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्होंने मेरी तरफ ध्यान नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:आईपीएल 2020: सभी टीमों के सपोर्ट स्टाफ को मिलाकर एक प्लेइंग इलेवन

हरभजन ने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसी टीमें होती हैं जो आईपीएल की टीमों की तरफ अच्छी नहीं होती हैं। आईपीएल में हर टीम के पास टॉप 6 में ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो अपने-अपने देशों के लिए बेस्ट होते हैं। अगर मैं आईपीएल में जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वॉर्नर को आउट कर सकता हूं तो क्या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं कर सकता। लेकिन ये मेरे हाथ में नहीं है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट के वर्तमान सेटअप में कोई भी आपसे आकर बात नहीं करता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications