हरभजन सिंह के मुताबिक टी20 में रन रोकने के लिए बड़ी बाउंड्रीज़ की ज़रुरत

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन के हिसाब से टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के बड़ते डोमिनेशन को रोकने के लिए और गेंदबाजों को थोडा रिलीफ देने के लिए इस फॉर्मेट में रूल्स में बदलाव की जरुरत है। टी 20 क्रिकेट के आने से यह खेल काफी हद तक बल्लेबाजों के लिए फायेदेमंद साबित हो रहा है, पंजाब टीवेकर की माने तो अगर गेंदबाजों को बराबर का मौका देना है तो छोटी बाउंडरीस को अवॉयड करना होगा। "एक बॉलर होने के हिसाब से मै उनका दर्द समझ सकता हू, की यह गेम सिर्फ बल्लेबाजों का ही रह गया है. बाउंडरीस इतनी छोटी होती जा रही है की गेंदबाजों को मैदान के चारो और मर पड रही है. तेज गेंदबाज़ के पास फिर भी बाउंसर का आप्शन है लेकिन स्पिनर्स के पास बचने का कोई मौका नही है।" हरभजन ने यह रिपोर्टर्स से मोबाइल स्पोर्टिंग एप्प Ballr/बॉलर के लॉन्च के मौके पर कहा। " इस साल IPL में विकेट्स बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी है और यही कारण है की हमे बड़े हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे है " मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरभजन ने जोड़ा 35 वर्षीय स्पिनर ने कहा भारत भी बाउड्रीज़ छोटी कर सकती है जैसे ऑस्ट्रेलिया ने कर रखा है ऐसी लाभदायक लीग में रन रोकने के लिए। उन्होंने कहा,"इतने रन बनते देख हम गेंदबाज़ सिर्फ IPL अथॉरिटी से विनती कर सकते है अगले साल से बाउंडरीस थोड़ी बड़ी बनाए। ऑस्ट्रेलिया में बाउंडरीस 75- 80 मीटर्स के बीच में होती है जोकि भारत से काफी बड़ी है।" IANS , अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now