हरभजन सिंह अब गायकी में करेंगे डेब्यू, शुरू कर दी ट्रेनिंग

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ़स्पिनर हरभजन सिंह अब अपनी नई पारी खेलने जा रहे हैं। इस बार क्रिकेट नहीं बल्कि गायकी में वो अपना लक आजमाने जा रहे हैं। जी हां, हरभजन सिंह अब जल्द ही गीत गुनगुनाते हुए नजर आएंगे। अपने गाने को लेकर इन दिनों हरभजन सिंह खास तैयारियों में जुटे हुए हैं। इन सबको देखते हुए अगर हरभजन सिंह को 'ऑलराउंडर' का टैग दिया जाए तो वो गलत नहीं होगा न। अनुभवी ऑफ़स्पिनर हरभजन सिंह पहले भी कई टीवी रिएलिटी शोज में नजर आ चुके हैं। वो डांस कॉम्पिटीशन में भी पार्ट ले चुके हैं। अब बारी है उनके सिंगिंग डेब्यू की। हरभजन का गाना अब दिसंबर के महीने में आएगा। यह हरभजन का सोलो सॉन्ग होगा। वहीं गाने के कंपोजर होंगे मिथुन। इसके चलते हरभजन ने म्यूजिक सीखना भी शुरू कर दिया है। हरभजन इन दिनों सिंगिंग क्लासेज ले रहे हैं। वह स्टूडियो में जाकर ही म्यूजिक सीख रहे हैं। हरभजन जो गाना गाने जा रहे हैं वह आधा हिंदी और आधा इंग्लिश में होगा। कहा जा सकता है कि यह गाना पूरी तरह से हिंग्लिश होगा। वहीं इस गीत के दिसंबर तक फ्लोर पर आने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें : बॉलीवुड फिल्म में गायक बने सुरेश रैना गाने के कंपोजर मिथुन के मुताबिक, 'हरभजन मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं, मैं हमेशा से ही उनके साथ काम करने की चाह रखता था। म्यूजिक ही है जो हम दोनों के बीच में कॉमन इंट्रस्ट है। हम सही कॉन्सेप्ट का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली वह काम हम साथ करने जा रहे हैं।' वहीं कहा जा रहा है कि हरभजन अब एक्टिंग करते हुए भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले वक्त में हरभजन सिंह पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग करते नजर आएंगे। वैसे याद हो कि हरभजन के अलावा विराट कोहली, सुरेश रैना और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी गायकी कर चुके हैं। बता दें कि हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से मार्च 2016 में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट का मैच खेला था। 37 वर्षीय हरभजन के नाम 711 अंतर्राष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं।