"जब भज्जी से परेशान हो गए थे मास्टर-ब्लास्टर"- हरभजन सिंह ने बताया सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा

First Test - Day Two:  India v Australia
सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह काफी समय तक एक साथ खेले हैं (Image - Getty)

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जुड़ी अपनी एक मजेदार कहानी सुनाई है। हरभजन ने बताया है कि कैसे उन्होंने एक बार भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को परेशान कर दिया था। हरभजन के करियर में उनका ज्यादातर वक्त उसी ड्रेसिंग रूम में बीता था, जिसमें सचिन तेंदुलकर हुआ करते थे। पीटीआई के मुताबिक भज्जी ने बताया कि उन्होंने एक बार सचिन को गेंदबाजी करने के दौरान काफी परेशान किया था।

हरभजन सिंह ने बताया कि एकेडमी बॉलिंग के दौरान जब भी भारतीय टीम मोहाली में मैच खेलती थी, तब उन्हें भारतीय खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का मौका मिलता था। इस वजह से उन्हें एक बार मास्टर ब्लास्टर को भी गेंदबाजी करने का मौका मिला था, लेकिन उस वक्त माहौल थोड़ा अलग हो गया था। दरअसल, हरभजन का नेशनल टीम में चयन हुआ था और उन्हें नेट्स में सचिन को गेंदबाजी करने का मौका मिला था।

जब हरभजन ने सचिन को किया परेशान

पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन ने बताया कि सचिन को कुछ गेंद गेंदबाजी करने के बाद मुझे ऐसा लगा कि उन्होंने अपना सिर हिलाकर मुझे बुलाया है तो मैं उनके पास चला गया और पूछा, 'हां जी पाजी? आपने बुलाया?' ऐसे में जब सचिन बल्लेबाजी करते हैं तो वो किसी से बात नहीं करते, वो अपने एक अलग ही ज़ोन में रहते हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि नहीं।

हरभजन ने आगे बताया कि कुछ मिनटों के बाद, उन्होंने फिर से सिर हिलाया और मैं फिर से उनके पास चला गया, लेकिन इस बार वो चिढ़ गए, क्योंकि मैं बार-बार उनके अभ्यास के दौरान उन्हें परेशान कर रहा था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हुआ, बार-बार क्यों आ रहे हो?

भज्जी ने बताया कि उसके बाद, उन्होंने किसी तरह से सचिन से यह पूछने की हिम्मत जुटा ली कि वह हर एक गेंद के बाद बार-बार अपना सिर हिला रहे थे, इसलिए उन्हें लगा कि वह मुझसे बात करना चाहते हैं। भारत के इस महान ऑफ स्पिनर ने बताया कि सचिन ने बाद में उन्हें अपना सिर हिलाने का कारण बताया था। भज्जी ने बताया कि सचिन ने उस वक्त एक बड़े आकार का हेलमेट पहना था और उसी को बार-बार एडजस्ट करने के लिए उन्हें अपना सिर ऊपर से नीचे की ओर हिलाना पड़ रहा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar