टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बदलने की सिफ़ारिश की है | हरभजन के अनुसार वर्तमान हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होना चाहिए | उनका कहना है कि भगत सिंह ने हमारे लिए बहुत किया है और हम इतना तो उनके सम्मान में कर ही सकते है | सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर लोगों ने इस प्रस्ताव का काफ़ी समर्थन किया |
हरभजन सिंह ने अपने इस ट्वीट में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरीन्दर जी और उप-मुख्यमंत्री और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ नवजोत सिंह को भी टैग किया है और उनसे गुज़ारिश की है। भज्जी के इस ट्वीट पर एक समर्थक का कहना है कि मुंबई में छत्रपति शिवजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और दिल्ली में इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है तो चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम भी शहीद -ए -आज़म भगत सिंह करना चाहिए | हरभजन के इस ट्वीट के बाद अनेक नेताओं ने इसका समर्थन जताते हुए सरकार से चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बदलने की माँग की है | लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर करना गौरव की बात है | आपको बता दें कि हरभजन लम्बे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर है | हालांकि रणजी ट्रॉफ़ी में भी भज्जी ने खेला था और अभी खेले जा रहे सैयद मुश्ताक़ अली टी20 टूर्नामेंट भी भज्जी खेल रहे हैं। भारतीय टीम में नए स्पिनरों के कारण वह टीम में अपनी जगह कायम नहीं रख पाए | आईपीएल में हरभजन लम्बे समय से मुंबई इंडियंस के साथ खेल रहे हैं लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में रिटेन नहीं किया है।