शाहरुख खान के साथ पिट्ठू का गेम खेलना चाहते हैं हरभजन सिंह, पिट्ठू को भज्जी ने बताया अपना पंसदीदा खेल

हरभजन सिंह ने पिट्ठू को बताया अपने बचपन का पसंदीदा खेल
हरभजन सिंह ने पिट्ठू को बताया अपने बचपन का पसंदीदा खेल

बॉलीवुड स्टार्स आजकल अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान वह अपने फैंस से भी बातचीत करते हुए नजर आते हैं। बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान वर्तमान समय में अपनी आने वाली नई फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में हैं। इन दिनों शाहरुख इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच उन्होंने ट्विटर पर #AskSrk सेशन रखा, जिसे लेकर शाहरुख ने एक मजेदार ट्वीट किया। इस पर टीम इंडिया (India Cricket Team) के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Ad

बता दें, कि शाहरुख की फिल्म पठान इसी महीने 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख ट्विटर पर अक्सर यह सेशन रखते आ रहे हैं। इस सेशन में वह अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों को जवाब देते हैं। 12 जनवरी को भी किंग खान ने यही सेशन रखा जिसे लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

10 मिनट #AskSrk फिर मुझे बच्चों के साथ पिट्ठू (लागोरी) खेलने के लिए निकलना है।

शाहरुख के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरजभन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

आप कहाँ खेल रहे हो? खान साहब क्या में आपके साथ जुड़ सकता हूँ ? मुझे पता है कि मैं इस बार के लिए थोड़ा लेट हो गया हूं, लेकिन अगली बार मुझे बुलाना। पिट्ठू मेरे मोहल्ले में मेरा पसंदीदा खेल हुआ करता था।
Ad

हरभजन सिंह का करियर

हरभजन सिंह की गिनती टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनरों में होती है। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई मौकों पर उन्होंने भारत को अकेले दम पर जीत दिलाई। भज्जी ने अपने करियर में क्रमश: 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 417, 269 और 25 विकेट हासिल किये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications