भारत के पास युजवेंद्र चहल जितना बेहतरीन स्पिनर कोई नहीं है...पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

New Zealand v India - 3rd T20
युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत के पास अभी इस वक्त चहल जितना बेहतरीन लेग स्पिनर कोई नहीं है। हरभजन सिंह के मुताबिक चहल को लगातार नजरंदाज किया जा रहा है लेकिन वो उन्हें अपनी टीम में सबसे पहले रखेंगे, क्योंकि वो काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं।

युजवेंद्र चहल को लगातार टी20 टीम से बाहर रखा जा रहा है। उन्हें आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 में खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से ही उनका चयन टी20 टीम में नहीं हुआ है। वहीं, वनडे फॉर्मेट में भी उनको एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी। हालांकि साउथ अफ्रीका टूर के लिए जरूर वनडे टीम में उनका चयन हुआ था लेकिन वर्ल्ड कप के लिहाज से देखें तो अभी वनडे मैचों की उतनी अहमियत नहीं रह गई है। वहीं अफगानिस्तान सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ। उनकी बजाय रवि बिश्नोई पर भरोसा जताया गया।

युजवेंद्र चहल को बार-बार नजरंदाज किया जा रहा है - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक युजवेंद्र चहल को भारत की टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने इंटरनेशनल लीग टी20 से इतर बातचीत के दौरान कहा,

मैं सभी स्पिनर्स से पहले युजवेंद्र चहल को टीम में रखुंगा। उन्हें लगातार नजरंदाज किया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि क्यों ऐसा हो रहा है और शायद चहल को भी नहीं पता होगा। हालांकि मुझे आज भी लगता है कि भारत के पास इस वक्त चहल से बेहतर लेग स्पिनर कोई नहीं है। इसके अलावा उनके जितना कोई बहादुर स्पिनर भी नहीं है। उनका दिमाग काफी तेजी से चलता है। दूसरे स्पिनर मेरे लिए रविंद्र जडेजा होंगे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर जैसा ऑफ स्पिनर भी टीम में चाहिए। अब सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट क्या सोचती है, ये एक अलग चीज है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications