Harbhajan Singh wife Geeta Basra upcoming film date announced: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा जल्द ही पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली हैं। गीता बसरा ने अपनी पहली फिल्म 'दिल दिया है' में धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक्टर इमरान हाशमी के साथ थी। कलेक्शन के मामले में फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन इमरान के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।
हरभजन सिंह से शादी करने के गीता बसरा ने काफी हद तक एक्टिंग से दूरी बना ली थी। वहीं इस लोहड़ी गीता बसरा के फैंस के लिए खुशखबरी हैं और अब वह जल्द ही एक पंजाबी फिल्म से वापसी करने जा रही हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताई फिल्म रिलीज की डेट
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा संग गीता बसरा अपनी अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली है, आज यानी 13 जनवरी को लोहड़ी के खास मौके पर राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। राजकुंद्रा ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा को टैग करते हुए अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी फिल्म की एक क्लिप शेयर की है, जिस पर उन्होंने लिखा कि इस लोहड़ी पर, हमें मेहर की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है - रिश्तों, प्यार और जीवन की एक कहानी, जो हमारे चारों ओर मौजूद आशीर्वादों से प्रेरित है। चूंकि मेहर का अर्थ आशीर्वाद है, हम विनम्रतापूर्वक इस विशेष यात्रा के लिए आपके प्यार और प्रार्थना की कामना करते हैं। वाहे गुरु की मेहर हम सभी के साथ रहे क्योंकि हम इस हार्दिक कहानी को जीवन में ला रहे हैं। फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर गीता बसरा को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाईयां दे रहे हैं।
शादी के बाद एक्टिंग से बना ली थी दूरी
गीता बसरा ने 2015 में हरभजन सिंह से शादी की थी। बेटी के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। फिल्मों से दूर रहने के बाद गीता बसरा फैमिली और बेटी पर ध्यान देने लगीं। साल 2021 में गीता बसरा बेटे जोहान वीर की मां बनीं और फिर उसकी परवरिश में बिजी हो गईं। शादी के छह साल बाद गीता बसरा ने बॉलीवुड में कम बैक किया, शादी के बाद उन्होंने पहली फिल्म नोटरी की थी।
साल 2006 में बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद गीता बसरा ने 'द ट्रेन', 'जिला गाजियाबाद', 'मिस्टर जो भी करवालो', 'सेकेंड हैंड हस्बेंड' और 'लॉक' जैसी फिल्मों में काम किया। गीता बसरा अपने पति हरभजन सिंह के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।