भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस और अन्य सुविधाओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले को एक पत्र लिखकर अपनी चिंताओं को सामने रखते हुए कहा है कि वे प्रशासनिक समिति के सामने इन खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने का मामला रखें। गौरतलब है कि अनिल कुंबले प्रशासनिक समिति के सामने 21 मई को एक प्रजेंटेशन देंगे, जिसमें वे अनुबंधित क्रिकेटरों के भुगतान में संशोधन होने वाले कुछ प्रावधानों का उल्लेख करेंगे। अनुबंध के लिए अभी तीन श्रेणियां बनी हुई है। इनमें 1 करोड़, 1.5 करोड़ और 50 लाख रूपये का भुगतान क्रमशः ए, बी और सी ग्रेड में अनुबंधित खिलाड़ियों को दिए जाते हैं। भारत के टॉप खिलाड़ियों और आईपीएल में अनुबंधित खिलाड़ियों के अलावा घरेलू क्रिकेट में औसत खिलाड़ियों को एक प्रथम श्रेणी मैच के लिए डेढ़ लाख रूपये दिए जाते हैं, वहीँ हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस 15 लाख रूपये कर दी गई है। इसी अंतर को लेकर टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन ने कुंबले को पत्र लिखा है। बकौल हरभजन "मैं पिछले दो-तीन वर्षों से रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं और मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को फाइनेंसियल स्थिति के बारे में संघर्ष करते हुए देखा है। रणजी ट्रॉफी विश्व का सबसे अमीर बोर्ड आयोजित करता है। एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी आपसे यह अपील है क्योंकि आप सभी रणजी खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं।" आगे उन्होंने यह भी कहा कि इस समय किसी को अपनी जॉब में यह भी नहीं मालूम होगा कि उसे प्रति वर्ष कितनी आय होगी तो यह सही नहीं है। समय के साथ आय बढ़ना जरुरी है क्योंकि आज और 2004 में 100 रूपये की अहमियत में भी कितना अंतर आ गया है। उल्लेखनीय है कि भज्जी फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और इस सीजन में उनका प्रदर्शन भी काफी उम्दा रहा है। हालंकि उन्हें जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला लेकिन फिलहाल वे अपने पुराने अंदाज में खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। उनकी टीम मुंबई इंडियंस पहले क्वालीफायर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट से शिकस्त झेलकर फाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है।