हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर हैं: स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर और टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह को अपना पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी बताया है। हरभजन सिंह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुराना इतिहास भले ही खट्टा-मीठा रहा हो लेकिन स्मिथ उन्हे अपना पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी मानते हैं। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स में बातचीत के दौरान जब स्मिथ से उनके दो पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह का नाम लिया। स्टीव स्मिथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी नाम लिया और कहा कि उनसे मेरी कोई व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा नहीं है। स्मिथ ने कोहली की काफी तारीफ भी की। स्मिथ ने कहा कि ' भारतीय टीम इस वक्त काफी फिट है और वे अपने फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं। जिस तरह से वे खेलते हैं आप उनके एनर्जी लेवल में अंतर साफ देख सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को लेकर स्मिथ ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतना है। उन्होंने कहा कि ' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी कड़ा मुकाबला होता है और लंबे समय से ऐसा होता आया है। एक कप्तान के तौर पर आप हमेशा ही भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतना चाहते हैं। भारत में आकर खेलना कतई आसान नहीं होता है। यहां विकेट काफी अलग होता है और काफी अच्छे मुकाबले देखने को मिलते हैं। स्मिथ ने आगे कहा कि मुझे क्रिकेट का हर प्रारुप अच्छा लगता है लेकिन खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट मुझे काफी ज्यादा पसंद है। क्योंकि इसमें आपको लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की चुनौती होती है। आपको बता दें स्टीव स्मिथ आज कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डन मैदान पर अपना 100वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। इस बारे में स्मिथ ने कहा कि उनका पूरा ध्यान टीम की जीत पर होगा।