भारतीय क्रिकेट के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का सेमीफाइनल एक बड़ा मैच है। युवराज सिंह इस मैच से अपने वन-डे करियर के 300 मैच पूरे कर रहे हैं और सभी की नजरें उनके इस मैच पर होने के साथ ही चारों और से उनकी तारीफें भी हो रही है। इसी कड़ी में बचपन से उनके साथ खेलते हुए टीम इंडिया तक उनके साथ पहुंचने वाले भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी उनकी तारीफ़ करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें अपना संदेश देते हुए भज्जी भावुक नजर आ रहे हैं।
हरभजन ने कहा कि जब हम दोनों बच्चे थे तब सोचा भी नहीं था कि एक ऐसा दिन भी आएगा, जब टीम इंडिया की जर्सी में भज्जी 100 टेस्ट और युवी 300 वन-डे मैच खेलेगा। उन्होंने भगवान को इस मौके के लिए धन्यवाद दिया। टर्बनेटर के नाम से मशहूर इस ऑफ़ स्पिनर ने कहा "युवी, तू चैम्पियन है। वास्तविक जीवन में भी जीत हासिल की है, मैदान में भी जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि वे कामना करते हैं कि भारतीय टीम जीते और युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द मैच मिले।
गौरतलब है कि युवराज सिंह ने 2000 में चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से ही अपने करियर का आगाज किया था और 17 साल के लम्बे क्रिकेटिंग सफर में 300वां मैच भी इसी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में उतरने के साथ ही युवराज सिंह इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उल्लेखनीय है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में युवराज सिंह ने धुंआधार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया का स्कोर 300 से पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके चाहने वाले उनसे एक बार फिर उसी अंदाज में एक और पारी देखने की उम्मीद कर रहे हैं। Published 15 Jun 2017, 14:37 ISTA bond which started more than 20 years ago...special dedication for my brother @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/Zb68JPcaYT
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 15, 2017