बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुए विवादस्पद घटनाक्रमों पर स्टीव स्मिथ की माफ़ी के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया आई है। कोहली का जवाब मेहमान टीम को आफी अरसे तक याद भी रहने जैसा है। मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में कोहली काफी उंचे स्वर और मूड में नजर आए। प्रेस वार्ता में कोहली ने कहा कि उन्हें लगता था कि ऑस्ट्रेलियाई मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैं गलत साबित हुआ। लेकिन अब मुझसे ऐसा सुनने को कभी नहीं मिलेगा। कोहली के अनुसार "जैसा मैंने प्रथम टेस्ट से पहले कहा था उसमें मैं गलत साबित हो गया हूं। ऐसा अब आप मुझसे कभी नहीं सुनेंगे।" कोहली ने सीरीज शुरू होने से पहले कंगारुओं से दोस्ती की बात कही थी जो गलत साबित हुई। विराट कोहली की प्रेस वार्ता में ऐसे जवाब सुनकर लोगों ने ट्विटर पर इन सब बातों को पोस्ट किया इसमें यह भी जिक्र था कि कोहली को कंगारुओं से दोस्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह ख़त्म हो चुकी है। गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद सीरीज में हुए विवादों के लिए माफी मांगी थी। उल्लेखनीय है कि स्टीव स्मिथ ने बेंगलुरु टेस्टमें ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान रिव्यू के लिए ड्रेसिंग रूम का सहारा लिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि उस समय मेरा दिमाग काम नहीं किया। इसके बाद कई मौकों पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में नोक-झोंक देखने को मिलती रही है। विराट कोहली की प्रेस वार्ता के बयान को ट्विटर पर भी कई लोगों ने संदर्भित करते हुए कई ट्वीट किए। उनमें से कुछ हम आपके साथ यहां साझा कर रहे हैं।