भारतीय टेस्ट टीम में अपने चयन पर टीम इंडिया के नए सितारे हार्दिक पांड्या बेहद खुश हैं। भारत 9 नवम्बर को राजकोट में इंग्लैंड के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच खेलने वाला है और शायद यहीं पांड्या अपना टेस्ट डेब्यू भी कर सकते हैं। टीम में पांड्या के चयन से कई बड़े खिलाड़ी सकते में थे, पर एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो खुलकर पांड्या के समर्थन में आया है। टीम इंडिया को 1983 में वर्ल्डकप जिताने वाले हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान कपिल देव ने पांड्या का समर्थन किया है। कपिल पांड्या के खेल को अच्छी तरह समझते हैं इसलिए उन्होंने उनके लिए और भी कई सारी बातें कहीं। “मेरा मानना है कि वो जो अभी हैं उससे और कहीं बेहतर बन सकते हैं, मेरा ये भी मानना है कि आने वाली पीढ़ी पिछली पीढ़ी से ज्यादा अच्छी हो सकती है। उनके पास बहुत साड़ी काबिलियत है बस ज़रूरत है तो उसे सही दिशा देने की। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि उनके पास प्रतिभा है कि नहीं तो मेरा जवाब होगा जी हां बिलकुल है”: कपिल देव इसके बाद कपिल ने भारत में पहली बार लागू होने वाले डीआरएस सिस्टम पर भी बातें की और अपनी राय दी। डीआरएस पर कपिल ने कहा “ये बस एक नया रूल है, मुझे लगता है कि गेंदबाज़ इससे ज्यादा हताश नहीं होंगे, और इसका होना एक सही संकेत है”। टेस्ट टीम में चयन से पांड्या बेहद खुश हैं और उन्होंने अपने इस चयन पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का शुक्रिया भी अदा किया है। पांड्या का मानना है कि द्रविड़ की वजह से आज वो टेस्ट टीम में चुने गए हैं। “मैं टेस्ट क्रिकेट ही देखकर बड़ा हुआ हूं, हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा हो। मैं इस समय बेहद खुश हूं और ये मेरे लिए गर्व की बात है। मैं इस वक़्त इतना खुश हूं कि मैं बयान नहीं कर सकता”: हार्दिक पांड्या भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 9 नवम्बर से शुरू हो रहा है अब देखना ये है कि पांड्या खुदको मिले इस मौके को किस प्रकार भुना पाते हैं।