इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट के पूर्व चेयरमैन गिल्स क्लार्क ने कहा कि ये भारतीय दर्शकों के लिए अच्छा मौका है कि वो इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व एकादश टीम की तरफ से खेलते हुए देखें। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 43 गेंद पर 76 रनों की जो पारी खेली थी लोगों को अब भी वो याद होगा। इसके अलावा दिनेश कार्तिक भी लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। हाल ही में निदहास ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 8 गेंद पर 29 रन बनाकर अपनी टीम को मैच भी जिताया था।
गौरतलब है विश्व एकादश की टीम में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल, श्रीलंका से थिसारा परेरा और अफगानिस्तान से राशिद खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं टीम की कप्तानी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन को सौंपी गई है। ये मैच एक चैरिटी के लिए किया जा रहा है। इससे मिले फंड से वेस्टइंडीज के कुछ स्टेडियम का फिर से निर्माण कराया जाएग जो कि पिछले साल आए तूफान की वजह से उजड़ गए थे। 31 मई को होने वाला ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी एकसाथ वर्तमान टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज से टक्कर लेंगे।