भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मैदान पर जितना आक्रामक खेल दिखाते हैं उतनी ही मस्ती ये दोनों मैदान के इतर करते नज़र आते हैं। रविवार को भी दोनों का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह और शिखर धवन बिंदास होकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
हार्दिक ने ये वीडियो ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए कैप्शन लिखा है - मैं और जट्टा (शिखर धवन) पकड़े गए। हमें डांस करना और गाना बहुत पसंद हैं। हार्दिक ने वीडियो में शिखर धवन को भी टैग किया है।
शिखर धवन ने भी ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। शिखर और हार्दिक इस वीडियो में शीशे के सामने खड़े हैं और कोई दूसरा टीम सदस्य यह वीडियो बना रहा है। क्रिकेट की दुनिया में 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन और हार्दिक पांड्या इस वीडियो में अंग्रेजी गाने की धुन पर बिंदास होकर पंजाबी डांस कर रहे हैं। प्रशंसको ने भी दोनों के इस मस्ती भरे अंदाज़ की तारीफ की है।
शिखर धवन ने आयरलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में 45 गेंदों में 74 रनों की तेज पारी खेली थी , जिसमें उन्होंने 5 छक्के जड़े थे। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी दूसरे मैच में महज़ 9 गेंदों में 4 छक्के लगाते हुए 32 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 सीरीज का पहला मैच आज रात 10 बजे से खेला जाएगा। वहीं 3 मैचों की एकदिवसीय श्रंखला 12 जुलाई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में शुरू होगी जो 17 जुलाई तक चलेगी। जबकि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त से शुरू होगा।