हार्दिक पांड्या मुझसे काफी बेहतर ऑलराउंडर हैं: कपिल देव

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि हार्दिक पांड्या और उनकी तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि वो हर मायने में उनसे बेहतर क्रिकेटर हैं। 58 वर्षिय पूर्व ऑलराउंडर ने पांड्या की काबिलियत की तारीफ करते हुए कहा कि वो आगे जाकर एक महान खिलाड़ी बन सकते हैं। देव ने कहा, "हार्दिक पांड्या मुझसे काफी बेहतर हैं, लेकिन उन्हें अभी काफी मेहनत करनी की जरूरत है। अभी बस उनका करियर शुरू ही हुआ है। हमें उनके ऊपर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहिए, उनके अंदर टैलंट हैं और वो एक महान खिलाड़ी बन सकते हैं।" 23 वर्षिय पांड्या ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही मौजूदा एकदिवसीय सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने न सिर्फ मुश्किल स्ठिति में आकर रन बनाए हैं, बल्कि उन्होंने सही समय में जरूरी विकेट भी चटकाए हैं। पांड्या के नाम सीरीज के 3 मैचों में 181 रन और इसके साथ ही उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए हैं। इस साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने के बाद से ही पांड्या ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। पल्लेकेले में अपने करियर का पहले शतक लगाकर उन्होंने सिलेक्टर्स के फैसले को सही साबित किया कि उन्हें टेस्ट कैप देकर कोई भी गलती नहीं की गई है। ऑस्ट्रेलिया के भारत आने से पहले पांड्या को एक टीम मैनेजमेंट ने फिनिशर की भूमिका दी थी, जिससे एमएस धोनी थोड़ा फ्री होकर बल्लेबाजी कर सके। हालांकि जिस तरह से पांड्या ने अलग अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए अपना असली हुनर दिखाया। 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट हासिल करने वाले कपिल देव को विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में एक कहा जाता था। काफी समय से भारतीय टीम एक ऑलराउंडर की तलाश में थी और पांड्या के दमदार प्रदर्शन के बाद उनकी तुलना कपिल देव से होने लगी थी। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने भी पांड्या की भी तारीफ करते हुए कहा था कि वो अपना नेचुरल गेम नहीं बल्कि हालात के हिसाब से खेलते हैं।

Edited by Staff Editor