भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में हुए वेस्टइंडीज दौरे की एक घटना को सभी के साथ 'ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियंस' के एक एपिसोड में साझा किया। दरअसल इस घटना में उन्होंने वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम वेस्टइंडीज में खेलने गए, तो मैं पोलार्ड के साथ ही ज्यादा समय तक रहा। अगर मैं भारत में भी उनके साथ घूमता, तो भी मुझे यकीन था कि मेरे साथ कुछ नहीं होता लेकिन उन्होंने मेरे साथ मजाक करने की पूरी तैयारी कर रखी थी। पांड्या ने वेस्टइंडीज दौरे पर हुई घटना को लेकर कहा कि पोलार्ड ने सोच लिया था कि वह मेरे साथ मजाक करने वाले हैं। उन्होंने एक पुलिस अफसर को बुलाया, जो वास्तव में उनका दोस्त था। उस पुलिस अफसर ने मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की। मुझे मालूम था कि यह मजाक है लेकिन एक समय पर मुझे लगने लगा कि यह मामला गंभीर हो गया है और मैं शांत हो गया। मैंने एक बार को सोचा कि मुझे भारतीय टीम को फ़ोन करना चाहिए क्योंकि मैंने उस समय कुछ गलत नहीं किया था। पांड्या ने आगे कहा कि उस परिस्थिति में मुझे एक समय पर यह पता चल गया कि यह मजाक ही है, जब पुलिस अफसर ने किसी और को फ़ोन करने की कोशिश की, तो उसने फ़ोन को उल्टा पकड़ा हुआ था। मैं तभी समझ गया और मैंने हँसते हुए पोलार्ड को कहा कि यह उलटे फोन से किसको फोन लगा रहे हैं। यह एक ऐसे पल होते है, जब आप अपने दोस्तों के साथ बिताना पसंद करते है। कुछ ऐसा ही पोलार्ड ने पांड्या को लेकर वेस्टइंडीज में किया। भारतीय टीम इस साल जून में कैरिबिआई दौरे पर थी, जहाँ उन्होंने 5 वनडे और 1 मात्र टी20 मैच खेला। वनडे सीरीज को तो भारत ने 3-1 से अपने नाम किया लेकिन एकमात्र टी20 में विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने बाजी मार ली।