भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 304 रनों से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टेस्ट केरियर का पहला मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या की तारीफ़ करते हुए भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह आने वाले समय में भारत के लिए सबसे अच्छे ऑलराउंडर ख़िलाड़ी साबित हो सकते हैं। कोहली ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा कि पांड्या में इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर ख़िलाड़ी बेन स्टोक्स जैसी काबिलियत है और भारत के लिए वह स्टोक्स जैसे ख़िलाड़ी बन सकते हैं। भारत के लिए पांड्या ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला और भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 289वें ख़िलाड़ी बन गए हैं। पांड्या अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से जाने जाते है साथ ही वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं। फील्डिंग में भी वह काफी चुस्त दिखते हैं। हार्दिक पांड्या पूर्ण रूप से एक शानदार ऑलराउंडर ख़िलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में ताबड़तोड़ 49 गेंदों पर अर्धशतक ( 50 रन ) जमाया, जिसमें 3 शानदार छक्के शामिल थे, साथ ही पहली पारी में एक विकेट लेकर अपने पहले ही टेस्ट में उम्दा प्रदर्शन किया और भारत ने यह मुकाबला 304 रनों से जीत लिया। हार्दिक पांड्या को भारत का बेन स्टोक्स बताने का कारण बिलकुल सही है। बेन स्टोक्स फ़िलहाल विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर ख़िलाड़ी है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स ने शानदार शतक ( 112 रन ) भी लगाया और गेंदबाजी में एक विकेट भी झटका है। भारत के कप्तान विराट कोहली के विश्वास पर हार्दिक पांड्या ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन यह कहना भी जल्दबाजी होगा की वह टेस्ट में एक महान ऑलराउंडर बन सकते है लेकिन कप्तान और टीम के भरोसे को बनाये रखने के लिए हार्दिक पांड्या को भविष्य में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।