भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुनाल पांड्या शादी के बंधन में बंध गए हैं। क्रुनाल पांड्या ने आज पंखुरी शर्मा के साथ सात फेरे लिए। उससे पहले उन्होंने उन्होंने अपने मेहंदी सेरेमनी की वीडियो और फोटो शेयर की जिसमें हार्दिक पांड्या जमकर डांस कर रहे हैं। क्रुनाल पांड्या भी अपने भाई का बखूबी साथ दे रहे हैं। दोनों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है।
आलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुनाल पांड्या दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। कुनाल अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित दिखे। क्रुनाल ने बताया कि वो पंखुरी शर्मा को दो साल से जानते हैं और वो मेरे दोस्त की दोस्त है। उन्होंने बताया कि हम दो साल पहले एक पार्टी में मिले थे और तबसे ही एक दूसरे को पसंद करने लगे। क्रुनाल ने कहा कि मुझे पखुंरी की शालीनता और सहायता करने के लिए तैयार रहने वाला स्वभाव पसंद है। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं उस लड़की के साथ शादी कर रहा हूं जो मेरी दोस्त जैसी है और मुझे समझती हैं।