भारतीय क्रिकेट टीम में थोड़े समय से मध्यम तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश थी क्योंकि इरफान पठान अच्छी शुरुआत के बाद अचानक गायब हो गए जबकि स्टुअर्ट बिन्नी मौकों का लाभ नहीं उठा सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए कई नए चेहरों को शामिल किया गया है जिसमें से एक हार्दिक पांड्या भी हैं। बड़ौदा का ऑलराउंडर अपनी डेब्यू सीरीज खेलने जा रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रविवार को धर्मशाला में वह अपने वन-डे करियर का डेब्यू करने में सफल भी रहेंगे। रविंद्र जडेजा को आराम देने के बाद पांड्या को उनके बड़े-बड़े शॉट और तेज गेंदबाजी के कारण टीम में शामिल किया गया है। मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा खेल खेलने की क्षमता ने उन्हें और भी विशेष बना दिया है। शनिवार को बीसीसीआई टीवी से बातचीत करते हुए पांड्या ने कहा कि वह धीमे लेकिन आराम से आगे बढ़ते रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'आईपीएल के बाद मैं दो महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहा। मैंने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की जिससे काफी मदद मिली। मुझे अपने खेल के बारे में जानकारी मिली जिसमें मैंने सुधार किया। मुझे अपनी गेंदबाजी में काम करना है और उसमें अधिक निरंतर होना है, साथ ही अपनी बल्लेबाजी पर भी ज्यादा निखार लाना है।' दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत 'ए' के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी किया था जहां उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था। इसी प्रदर्शन ने उन्हें वन-डे टीम में स्थान दिलाने में मदद की। भारत 'ए' के साथ अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि राहुल द्रविड़ के साथ काम करके मजा आया। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए भारत 'ए' के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा शानदार रहा। वहां किए प्रदर्शन की बदौलत मेरा चयन भारतीय टीम में हुआ। मुझे राहुल द्रविड़ सर और पारस म्हाम्ब्रे और अन्य सपोर्ट स्टाफ सदस्यों से काफी कुछ सीखने को मिला। व्यक्तिगत रूप में यह मेरे करियर के महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक हैं।' पांड्या ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम पर अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और लगातार गेंदबाजी की। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग भी की। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत की नीली जर्सी पहनकर वापसी करना शानदार अनुभव है। हमें खूबसूरत जगह पर मैच खेलना है और मैं वापसी करके बहुत खुश हूं। अनिल सर के भारत के प्रमुख कोच के तौर पर मैंने पहली बार काम किया। मैंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस में उनके साथ काम किया है, लेकिन उनसे कई चीजें सीखने के लिए तैयार हूं।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वन-डे रविवार को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा और ऐसी उम्मीद है कि ऑलराउंडर की जगह पांड्या को मौका जरुर मिलेगा।