कुछ दिनों पहले पांड्या बन्धु एक वेब शो ' व्हाट द डक ' में बतौर मेहमान आमंत्रित किये गए थे। जब शो के मेजबान विक्रम सठाये ने दोनों भाइयों से कहा कि आप दोनों का अंदाज़ कैरीबियाई खिलाड़ियों जैसा है , मैदान पर आप उन्हीं की तरह एकदम शांत , हंसते मुस्कुराते रहते हैं। इसी बात पर क्रुणाल पंड्या ने एक रोचक किस्सा सुनाया ' जब 2003 विश्व कप में केन्याई टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी , तब उनके खिलाड़ी बड़ौदा की रणजी टीम के साथ अभ्यास मैच खेलने आये थे। उन दिनों उनकी टीम में स्टीव टिकोलो , थॉमस ऑडोयो जैसे दिग्गज खिलाड़ी हुआ करते थे। मैच के बाद जब सारे खिलाड़ी बस का इंतजार कर रहे थे , तब कुछ बच्चे उनके पास ऑटोग्राफ के लिए पहुंच गए। लेकिन कोई भी खिलाड़ी ऑटोग्राफ नहीं दे रहा था। कुछ ही पलों में हार्दिक पंड्या वहां पहुंच गए, जैसे ही वो पहुंचे, केन्याई खिलाड़ियों ने अकेले हार्दिक को खुद बुलाकर ऑटोग्राफ दिया। चूंकि हार्दिक बचपन में एकदम कैरिबियाई बच्चों की तरह दिखते थे इसीलिए उन्हें लगा ये कैरिबियाई देश से ताल्लुक रखता है।' क्रुणाल ने आगे बताया कि ' जब बचपन में कोई हार्दिक को काला कह देता तो मम्मी उनसे झगड़ने लगतीं। मुझे इस बात पर बहुत हँसी आती थी। मैं मम्मी से कहता माँ तेरा बेटा काला ही है , लोग गलत तो नहीं कह रहे। ' गौरतलब है कि क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस की ओर से खलते हुए 39 मैचों में 29.05 की औसत से 708 रन बनाए हैं। जबकि इतने ही मैचों में 28 विकेट भी चटकाए हैं। हार्दिक ने 50 मैचों में 23.79 की औसत से 666 रन, जबकि 28 विकेट भी अपने नाम किये हैं।