वन-डे क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद पहले ही मैच में 50 रनों की आक्रामक पारी खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस पर बयान दिया है। पांड्या ने यह पारी खेलते समय मन में आने वाले भावों के बारे में उल्लेख किया है। उन्होंने BCCI.TV को दिए एक इंटरव्यू में इन बातों का जिक्र किया है। उनके टीम साथी चेतेश्वर पुजारा ने यह इंटरव्यू किया और बोर्ड ने इसका वीडियो साईट पर अपलोड किया है।
बकौल पांड्या "जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे लगा कि यह वन-डे मैच चल रहा है। मेरे लिए स्थिति उत्तम थी। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर होने के नाते तैयारियों के लिहाज से भी आपको चतुर होना होता है। प्रारूप बदलते समय दिमाग में भी कुछ चलता है लेकिन कौशल सामान्यतः नहीं बदलता।"
गौरतलब है कि गॉल टेस्ट की पहली पारी में हार्दिक पांड्या ने आठवें नम्बर पर खेलते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया था। उन्होंने इसमें तीन गगनचुम्बी छक्के जमाते हुए दर्शकों को भी टी20 का की याद दिला दी। भारत ने मैच की पहली पारी में 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। मेजबान टीम को मैच में 304 रनों की बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
बल्लेबाजी के अलावा पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए भी अपना खाता खोल लिया था। उन्होंने अपने टेस्ट जीवन के पहले ही ओवर में विकेट झटका है।पुजारा ने पांड्या को सबसे शानदार पुल शॉट खेलने वाले खिलाड़ी का नाम पूछा, तो उन्होंने इस पर पुजारा का ही नाम बताया। इसके अलावा पुजारा ने उनको युवराज की तरह छह छक्के लगाने की क्षमता पर भी सवाल किया।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार से कोलम्बो के सिंहलिज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर शुरू होगा। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल इसमें शामिल हो सकते हैं, जो पहले टेस्ट में निमोनिया के कारण नहीं खेल पाए थे।