भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लोग एक मस्त मौला इंसान के तौर पर जानते हैं। वह अक्सर इन्हीं मस्तियों के चलते सुर्खियों में भी बने रहते हैं। मगर इस बार वो जिस वजह से चर्चा में आये हैं उससे उनके व्यक्तित्व का एक नया ही पहलू देखने को मिला है। हार्दिक अपनी दरियादिली के चलते फैंस के चहेते बन गए हैं। अंग्रेजी अखबार द् टेलीग्राफ के अनुसार सोमवार की रात करीब 9.30 बजे पांड्या अपने साथी खिलाड़ी इशांत शर्मा और केएल राहुल के साथ डिनर करके हयात रीजेंसी बर्मिंघम लौटे थे। इशांत और राहुल कैब से निकलकर सीधे अंदर चले गए, लेकिन पांड्या बाहर ही रुके रहे। वह अपने हाथ में एक पैकेट लिए होटल के स्टाफ के पास पहुंचे। उन्होंने स्टाफ से एक छोटी सी मदद मांगी। वह चाहते थे जो पैकेट वो लेकर आये हैं वो किसी जरूरतमंद को दे दिया जाए। इसी के लिए उन्होंने होटल स्टाफ को वो पैकेट थमा दिया। पांड्या ने स्टाफ से कहा ‘ इस पैकेट में खाना है, जिसे हम लोगों में से किसी ने छुआ तक नहीं है… आप कृपया इस पैकेट को किसी ऐसे व्यक्ति को दे दीजिएगा जो खाना मांगते हुए होटल तक आएगा। दरअसल यह खाना बेकार ही हो जाता इसीलिए हमने यह खाना पैक करा के किसी जरूरतमंद को देना ही उचित समझा।’ क्रिकेटर की बात सुनकर स्टाफ ने हामी भरते हुए कहा ‘हां सर मैं दे दूंगा, जरूर सर।’ पांड्या के इस छोटे से लेकिन दिल को छू लेने वाले बर्ताव ने उनके बारे में बहुत सी अनकही और अनसुनी बातें बता दीं। इससे ना केवल उनके दिल में जरूरतमंदों की मदद करने की भावना का पता चलता है बल्कि बचे हुए भोजन को जाया ना करने की इच्छाशक्ति भी सामने आई है। हार्दिक इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेल रहे हैं।