दिनेश कार्तिक और केएल राहुल का हार्दिक पांड्या को विशेष सन्देश

क्रिकेट में खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल और समझ की आवश्यकता होती है और इसी के कारण खिलाड़ी एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। वर्तमान में चल रही निदहास ट्रॉफी जो कि तीन देशों के बीच खेली जा रही है भारत , श्रीलंका और बांग्लादेश में भी कुछ ऐसा ही सामने आया है। दरअसल इस शृंखला में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, लेकिन टीम के खिलाड़ियों को उनकी कमी महसूस हो रही है। हार्दिक का अपने साथी खिलाड़ियों को हर समय अपनी बातों से मनोरंजित करने के कारण उनके ख़ास साथी केएल राहुल और दिनेश कार्तिक का वीडियो आया है जिसमें वे हार्दिक को याद कर रहे हैं ऐसा बताया गया है। खिलाड़ियों में अपनापन जल्द ही उत्पन्न हो जाता है इस कारण ही मैदान और ड्रेसिंग रूम में हार्दिक के साथी उन्हें याद कर रहे हैं। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें केएल राहुल और दिनेश कार्तिक, हार्दिक के बारे में बात कर रहे है। वीडियो के साथ लिखा है कि हार्दिक देखो तुम्हारे दोस्तों का तुम्हारे लिए विशेष सन्देश है कि “हमें तुम्हारी बिल्कुल भी कमी नहीं खल रही है। आने वाले तीन महीने सबसे ज्यादा शांत होंगे। हम काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। ट्रिप पर भी सब कुछ ठीक है। काफी शांति भी है, क्योंकि हार्दिक किसी डीवी से कम नहीं हैं। हम जब भी कहीं बाहर जाते हैं, तो पांड्या को सभी की अटेंशन चाहिए होती है। वह चाहते हैं कि हर कोई उन्हें देखे। जब बोलें, तो हर कोई उन्हें सुने। वह सबको बताना पसंद करते हैं कि देखो मैंने यह घड़ी खरीदी। यह सामान मैंने खरीदा। लेकिन हां, वह हमारा मनोरंजन करते रहते हैं। हम उन्हें वाकई में मिस करेंगे।”

आपको बता दें कि निदहास ट्रॉफी के लिए हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है, उनकी जगह टीम में नए खिलाड़ी विजय शंकर को जगह मिली है।

Edited by Staff Editor