हार्दिक पांड्या आये दिन अपने नये-नये लुक के लिए चर्चा में बने रहते हैं। वो अपने बालों को कभी नए अंदाज में रंगते रहते हैं तो कभी नया हेयरस्टाइल रखते हैं। हार्दिक अपने लुक्स की तस्वीर इंस्टाग्राम या ट्विटर पर भी शेयर करते रहते हैं। लेकिन उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की वजह से वो अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने नये लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसकी वजह से उनका काफी मज़ाक उड़ाया गया।
इंग्लैंड से स्वदेश लौटने के बाद हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट कर सीरीज के बारे में अपनी राय जताई तो कुछ फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पांड्या को करियर के लिए कुछ अन्य विकल्प के बारे में सुझाव दे डाले।इस फोटो में हार्दिक चश्मा और गले में चेन पहले नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने अपने पोस्ट में लिखा था 'आहत दिल के साथ भारत वापस लौटा हूं लेकिन इस सीरीज में जबर्दस्त मुकाबला हुआ। कुछ दिन के लिए घर लौटना अच्छा है। कुछ ही समय में हमें एशिया कप के लिए फिर से उड़ान भरनी है।'
हार्दिक के इस पोस्ट में सीरीज और टीम इंडिया के अगले टूर्नामेंट को लेकर राय जाहिर की गई थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार से गुस्साए प्रशंसकों ने उन पर गुस्सा उतारने में देर नहीं लगाई।Back to India ?? gutted with the result but it was a well fought series ? and good to be back home for couple of days before we fly again for Asia cup in few days time ! pic.twitter.com/5aYQVVMmA0
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 12, 2018
Just play Social media
Because you are only a joker not a player pic.twitter.com/AmDF8Is89n
— Abdul Manan (@MananFollowback) September 12, 2018
Can Yu Compare Yourself Wid Newcomer Sam Curran? Jadeja Is Thousands Time Better Than Yu..
Aren't Yu Still Ashamed Of Your Performance?How R Yu Feeling Rightnow By Losing Test Series By (4-1) Two Months Earlier Pak Team Drew Th Series In Englandhttps://t.co/NbmH4WJCh6
— Moon!?? (@Mr_Moon90) September 12, 2018
Published 17 Sep 2018, 03:11 IST???? i couldn't recognise him at all ..wtf is this mavali type of look
— Viratian (@cricbolly_lover) September 12, 2018